मुंबई: अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने नेटफ्लिक्स के शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' की शूटिंग खत्म कर ली है और वह इस श्रृंखला के प्रसारित होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। 'बार्ड ऑफ ब्लड' लेखक बिलाल सिद्दीकी के इसी नाम के उपन्यास का रूपांतरण है। एक सूत्र के अनुसार, श्रृंखला की शूटिंग कुछ दिन पहले राजस्थान के मंडावा में खत्म हुई है।
कीर्ति ने एक बयान में कहा, "राजस्थान एक ऐसी जगह है, जहां मैं बहुत बार जाती हूं। मेरे दादा-दादी कुलहरियों का बास नामक गांव में रहते हैं और मैं मूल रूप से राजस्थान की ही रहने वाली हूं। वहां शूटिंग करना हमेशा एक खास अनुभव होता है। हम मंडावा नामक एक खूबसूरत जगह में शूटिंग कर रहे थे। इस जगह की सुंदरता और सादगी बेजोड़ है।"
कीर्ति ने बताया कि वह इस शो में एक बलूची लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसका लुक उनके द्वारा निभाई गई अन्य भूमिकाओं से काफी अलग है। शो का निर्देशन रिभु दासगुप्ता और निर्माण रेड चिलीज एंटरटेंमेंट ने किया है।