A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज Kaafir Official Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा दीया मिर्जा और मोहित रैना की वेब सीरीज 'काफिर' का ट्रेलर

Kaafir Official Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा दीया मिर्जा और मोहित रैना की वेब सीरीज 'काफिर' का ट्रेलर

दीया मिर्जा और मोहित रैना की वेब सीरीज 'काफिर' का  ट्रेलर आज रिलीज हो गया।

<p>Kaafir</p>- India TV Hindi Kaafir

मुंबई: दीया मिर्जा की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'काफिर' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। ट्रेलर की शुरुआत एक बच्ची से होती है जो भारत का राष्ट्रगीत गा रही है लेकिन अगले ही पल वो बच्ची पाकिस्तानी एंथम गुनगुनाने लगती है। दीया मिर्जा की यह वेब सीरीज 'काफिर' जी 5 पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की कहानी ऐसी है जो आपके रोंगटे खड़ी कर देगी। ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस ट्रेलर में दीया मिर्जा के साथ टीवी एक्टर मोहित रैना नजर आ रहे हैं।

महज 2 मिनट 15 सेकंड का यह ट्रेलर आपके अंदर गहरा असर करने में कामयाब हो रहा है। यहां देखिए ट्रेलर-

काफिर सीरीज एक ऐसी मां (दीया मरि्जा) की है जिसपर उग्रवाद का आरोप लगा है। उसका वकील (मोहित रैना) उसे न्याय दिलाने की कोशिश करता है। देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह उसे न्याय दिलाता है, दिला पाता भी है या नहीं? 

Image Source : InstagramKaafir

काफिर की शूटिंग हिमाचल प्रदेश और मुंबई में हुई है। काफिर का निर्देशन सोनम नायर ने किया है। 15 जून से आप इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म जी 5 पर देख पाएंगे।

दीया मिर्जा इससे पहले फिल्म 'संजू' में मान्यता दत्त की भूमिका में नजर आई थीं।