बॉलीवुड के 'बैड मैन' कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज का नाम 'Your Honor 2' है। अभिनेता ने बताया कि ये वेब सीरीज उनके लिए बहुत खास है क्योंकि कई ऑफर्स के बाद उन्होंने इस वेब सीरीज को चुना। गुलशन ग्रोवर ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की और इस वेब सीरीज को डेब्यू के लिए चुनने की वजह बताई।
Decoupled Trailer: 'डिकपल्ड' वेब सीरीज में एक साथ नजर आए आर. माधवन और सुरवीन चावला, दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
गुलशन ग्रोवर ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा- 'ये कहानी एक पिता की है। वो अपने बच्चे को जो मुसीबत में फंस गया है उसे बचाना चाहता है। इससे बहुत कनेक्ट होता है। एक पिता चाहे वो कोई भी क्यों ना हो वो अपनी औलाद के लिए बेस्ट करना चाहता है। मैं भी एक पिता हूं तो इस भावना को बहुत अच्छी तरह से समझता हूं।'
अभनेता ने आगे कहा- 'पहले सीजन को और जिमी शेरगिल को लोगों ने खूब पसंद किया। मेरे किरदार का नाम गुरजोत पन्नू है। सीजन 2 में इस किरदार को लाया गया है। मेरे किरदार के आते ही सीरीज में पिता का रोल निभाने वाले जिमी शेरगिल की मुसीबतें बढ़ जाएंगी।'
आर माधवन के साथ 'डिकपल्ड' वेब सीरीज में नजर आएंगी सोनिया राठी
गुलशन ग्रोवर से इंडिया टीवी ने पूछा कि ओटीटी के ऊपर उतना सेंसर शिप नहीं होता है। तो क्या आपको लगता है कि इसमें कई बार गाली गलौज और एडल्ट सीन्स को जबरदस्ती वेब सीरीज में डाल दिया जाता है। इस सवाल का जवाब देते हुए गुलशन ग्रोवर ने कहा- 'ये मैं नहीं कह सकता क्योंकि मैंने ओटीटी ज्यादा देखा नहीं है। 'Your Honor 2' के बाद ठीक तरह से देखना शुरू करूंगा। मैंने जितनी भी फिल्में की हैं या फिर जो भी रोल किए हैं मैं किसी भी तरह की गंदगी पंसद नहीं करता। इसका संबंध ओटीटी से नहीं बल्कि फिल्मों से भी है। ऐसा होना चाहिए जो परिवार के साथ देखा जा सके।'