A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज शाहरुख खान की वेब सीरीज 'बेताल' भी पाइरेसी की चपेट में, पूरा सीजन रिलीज वाले दिन ही HD में हुआ लीक

शाहरुख खान की वेब सीरीज 'बेताल' भी पाइरेसी की चपेट में, पूरा सीजन रिलीज वाले दिन ही HD में हुआ लीक

शाहरुख खान की वेब सीरीज 'बेताल' रिलीज वाले दिन ही ऑनलाइन लीक हो गई है। ऑनलाइन तमाम लिंक्स उपलब्ध हैं, जहां लोग फ्री में एचडी क्वालिटी में यह सीरीज देख रहे हैं।

<p> 'बेताल' का पूरा सीजन...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/RED CHILLIES ENTERTAINMENT  'बेताल' का पूरा सीजन रिलीज वाले दिन ही HD में हुआ लीक

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी हॉरर वेब सीरीज बेताल आज नेटप्लिक्स पर रिलीज हो गई है। यह शाहरुख खान की दूसरी वेब सीरीज है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। बेताल को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। 24 मई यानी कि आज रिलीज हुई इस वेब सीरीज भी ऑनलाइन हैकिंग का शिकार हो गई है। पूरा सीजन हाई-डेफिनिशन (एचडी) क्वालिटी में तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम जैसी साइट्स पर लीक हो चुका है। इसके अलावा, बेताल  फ्री लिंक डाउनलोड और ऑनलाइन देखने के लिए भी उपलब्ध कराए गए हैं। 

सीरीज की रिलीज को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और यह पूरी की पूरी सीरीज ऑनलाइन लीक कर दी गई है। पूरी वेब सीरीज को डाउनलोड करने के लिए कई शब्द इस्तेमाल किए जा रहे हैं जैसे कि बेताल फुल वेब सीरीज डाउनलोड, बेताल फुल सीरीज तमिलरॉकर्स,बेताल फुल वेब सीरीज तमिलरॉकर्स एचडी डाउनलोड, बेताल फुल सीरीज डाउनलोड तमिलरॉकर्स, बेताल फुल सीरीज एचडी, बेताल टेलीग्राम लिंक, बेताल फुल सीरीज एचडी टेलीग्राम ( Betaal Full Series Download, Betaal Full Series Tamilrockers, Betaal  Full Series Tamilrockers HD Download, Betaal  Full Series Download Tamilrockers, Betaal  Full Series Telegram, Betaal Telegram links, Betaal  Full Series HD Telegram और इसी तरह के बहुत सारे शब्द।

'बेताल' वेब सीरीज में 4 एपिसोड्स हैं। एक एपिसोड 45 मिनट का है, यानी कि आप इसे 3 घंटे की फिल्म समझ सकते हैं। अभी सीजन वन आया है जल्द ही हमें सीजन 2 भी देखने को मिलेगा।

Image Source : social media 'बेताल' का पूरा सीजन रिलीज वाले दिन ही HD में हुआ लीक

शाहरुख खान ने शेयर किया हॉरर-थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज 'बेताल' का ट्रेलर

बेताल एक ऐसे गांव की कहानी है जिसमें दो दशक पुरानी ईस्ट इंडिया कंपनी का कर्नल बेताल अपनी जॉम्बी की फौज लेकर वापिस आ गया है। जिसके बाद भारतीय पुलिस गांव वालों कैसे बचाते हैं उसमें दिखाया गया है।

बेताल को पैट्रिक ग्राहम ने डायरेक्ट किया है और को-डायरेक्ट निखिल महाजन ने किया है। बेताल में अहाना कुमार, विनीत कुमार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की इससे पहले बार्ड ऑफ ब्लड वेब सीरीज आई थी। इसमें इमरान हाशमी, विनीत कुमार और सोभिता धुलिपाला अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।