A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज Filmfare OTT awards 2020: 'पाताल लोक' और 'द फैमिली मैन' का दबदबा, यहां पढ़िए विनर्स की पूरी लिस्ट

Filmfare OTT awards 2020: 'पाताल लोक' और 'द फैमिली मैन' का दबदबा, यहां पढ़िए विनर्स की पूरी लिस्ट

ऐसा पहली बार है, जब फिल्मफेयर की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज के लिए अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ है।

Filmfare OTT awards 2020 Complete winners list- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @FILMFARE फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2020 की पूरी लिस्ट

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2020 की धोषणा हो गई है। ऐसा पहली बार है, जब फिल्मफेयर की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज के लिए अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ है। इस इवेंट में अनुष्का शर्मा की 'पाताल लोक' और मनोज बाजपेई की 'द फैमिली' मैन का दबदबा रहा। इन दोनों वेब शोज ने पांच-पांच अवॉर्ड्स जीते। इनके अलावा अमेजन प्राइम की 'पंचायत' ने भी पुरस्कार बटोरे। 

'पाताल लोक' में शानदार एक्टिंग के लिए जयदीप अहलावत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि शो को बेस्ट सीरीज चुना गया। वहीं, सुष्मिता सेन को 'आर्या' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला। इस इवेंट में मनोज बाजपेई, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जयदीप अहलावत, राजकुमार राव, टिस्का चोपड़ा, जेनिफर विंगेट सहित तमाम सेलेब्स ने शिरकत की। 

Zee Rishtey Awards 2020: अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को इस तरह किया याद, देखें ये वीडियो

यहां पढ़ें पूरी विनर्स लिस्ट:

बेस्ट सीरीज: पाताल लोक

बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज): अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय (पाताल लोक)

बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स): द फैमिली मैन

बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स): कृष्णा डीके और राज निदिमोरु (द फैमिली मैन)

बेस्ट एक्टर इन ड्रामा सीरीज (मेल): जयदीप अहलावत (पाताल लोक)

बेस्ट एक्टर इन ड्रामा सीरीज (फीमेल): सुष्मिता सेन (आर्या)

बेस्ट एक्टर इन ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स): मनोज बाजपेयी (द फैमिली मैन)

बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स): प्रियामणि (द फैमिली मैन)

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी सीरीज (मेल): जितेंद्र कुमार (पंचायत)

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी सीरीज (फीमेल): मिथिला पालकर (लिटिल थिंक्स सीजन 3)

बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स): ध्रुव सहगल (लिटिल थिंग्स सीजन 3)

बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज (क्रिटिक्स): सुमुखी सुरेश (पुष्पावली सीज़न 2) 

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल इन ड्रामा सीरीज (मेल): अमित साध (ब्रीद: इनटू द शैडो)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल इन ड्रामा सीरीज (फीमेल): दिव्या दत्ता (स्पेशल ऑप्स)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल इन कॉमेडी सीरीज (मेल): रघुबीर यादव (पंचायत)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल इन कॉमेडी सीरीज (फीमेल) : नीना गुप्ता (पंचायत)

बेस्ट नॉन-फिक्शन ऑरिजनल (सीरीज/स्पेशल): टाइम्स ऑफ म्यूजिक

बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल): पंचायत 

बेस्ट फिल्म (वेब ऑरिजनल): राज अकेली है