'Illegal Season 2' में अक्षय ओबेरॉय मुख्य भूमिका में है। ये वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है जिसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। इस वेब सीरीज को लेकर इंडिया टीवी से अक्षय ने खास बातचीत की। इस दौरान अक्षय ने बताया कि उनके लिए ओटीटी इतना खास क्यों है।
Exclusive: Illegal Season 2 में नजर आईं पारुल गुलाटी, बोलीं- 'एंटरटेनमेंट का पूरा मजा थियेटर में जाकर है'
Illegal Season 2 के बारे में बात करते हुए अक्षय ओबेरॉय ने कहा- 'Illegal Season के फैंस की दूसरे सीजन से उम्मीद तो जुड़ी हुई है तो दवाब हमारे ऊपर भी आता है कि हम कुछ अच्छी तरह से ऑडियंस को पेश करें। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम कुछ अच्छा दे उन्हें। कोशिश वही थी। कहानी जबरदस्त है उम्मीद है कि पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा।'
ओटीटी को बड़े पर्दे से कंपेयर किया जाए तो इसे कैसे देखते हैं? अक्षय ओबेरॉय ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- 'मैं काफी टाइम पहले से ओटीटी पर काम कर रहा हूं। बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन चल नहीं पाईं। हालांकि उन फिल्मों की क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की थी। ये सच है कि अगर आपकी फिल्में नहीं चलती है तो बहुत मुश्किल से काम मिलता है। मैं एक्टिंग को लेकर भूखा एक्टर हूं। मुझे एक्टिंग करने में बहुत मजा आता है।'
अभिनेता ने आगे कहा- 'जब ओटीटी की शुरुआत हुई थी तो मैंने देखा कि उस पर कई सारे निर्देशक और एक्टर्स आ रहे हैं। माहौल पूरी तरह से बदलते हुए देखा। तब मुझे ये एहसास हुआ कि मैं एक साथ 3-4 प्रोजेक्ट्स कर सकता हूं। अलग-अलग किरदार निभा सकता हूं। 2015 में मुझे इस बात का एहसास हो गया था तभी मैंने ओटीटी में काम करना शुरू कर दिया था। जितना आप अपने आपको तराशोगे उतना अच्छी एक्टिंग कर पाओगे।'