A
Hindi News मनोरंजन वेब सीरीज अभिषेक बच्चन 'ब्रीद: इन द शैडो' के साथ डिजिटल डेब्यू के लिए हैं उत्साहित

अभिषेक बच्चन 'ब्रीद: इन द शैडो' के साथ डिजिटल डेब्यू के लिए हैं उत्साहित

अभिषेक के किरदार का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। पोस्टर में उन्हें अंधेरे में और गंभीर दिखाया गया है, साथ ही उनके हाथ में एक लापता बच्चे का पैम्पलेट है।

<p>अभिषेक बच्चन 'ब्रीद:...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/PRIMEVIDEOIN अभिषेक बच्चन 'ब्रीद: इन द शैडो' के साथ डिजिटल डेब्यू के लिए हैं उत्साहित

मुंबई: अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज 'ब्रीद: इन द शैडो' की रिलीज की तारीख घोषित होने को लेकर काफी रोमांचित हैं। इस बारे में अभिषेक ने कहा, " 'ब्रीद: इन द शैडो' के साथ अपने डिजिटल ऑन-स्क्रीन डेब्यू करने का रोमांच, आखिरकार पिछले शुक्रवार को इसे लेकर घोषणा कर दी गई।"

उन्होंने आगे कहा, "शो की लॉन्च की तारीख की घोषणा के बाद से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने नए दर्शकों के साथ जुड़ने के मेरे विश्वास को और दृढ़ कर दिया है। मैं अपनी पहली डिजिटल सीरीज शुरू करने को लेकर खुश हूं जो रोमांचक, शैली-परिभाषित कंटेंट का एक आदर्श उदाहरण है जिसे अब हम अपनी सुविधानुसार इसे ग्रहण करने में सक्षम हैं।"

अभिषेक के किरदार का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। पोस्टर में उन्हें अंधेरे में और गंभीर दिखाया गया है, साथ ही उनके हाथ में एक लापता बच्चे का पैम्पलेट है।

निर्देशक मयंक शर्मा ने भवानी अय्यर, विक्रम तुली और अरशद सैयद के साथ मिलकर सीरीज लिखी है। ट्रेलर 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है और यह सीरीज 10 जुलाई से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

(इनपुट - आईएएनएस)