A
Hindi News मनोरंजन टीवी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा का बनेगा मजाक, तलाक के पहले अरमान लेगा ये बड़ा फैसला

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा का बनेगा मजाक, तलाक के पहले अरमान लेगा ये बड़ा फैसला

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में, अभिरा कॉलेज के एक इवेंट में जाती है जहां उसका कुछ बच्चे मजाक उड़ाते दिखाई देंगे। वहीं अरमान के साथ उसके तलाक को लेकर चल रही गपशप से वह परेशान हो जाएगी, जिसके बाद नया मोड़ देखने को मिलने वाला है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai- India TV Hindi Image Source : X ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का मोस्ट पॉपुलर स्टार प्लस का टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का मौजूदा ट्रैक अभिरा के इर्द-गिर्द घूम रहा है जो अपने बच्चे की मौत की खबर जानने के बाद से अरमान से गुस्सा है। अरमान के झूठ को जानने के बाद वह उससे अलग हो जाती है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में वह न केवल अरमान से अलग होती है बल्कि उसे तलाक के कागजात भेजे देती है। अब, अरमान और अभिरा के तलाक से पहले एक नया मोड़ आने वाला है, जिससे टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।

तलाक से पहले बदले अभिरा-अरमान के तेवर

अभिरा-अरमान से अलग होने के बाद कॉलेज में एडमिशन लेती है और अपनी पढ़ाई पूरी करने का भी फैसला करती है। अरमान के उसके प्रोफेसर होने के कारण, कहानी आगे और दिलचस्प होने वाली है। जी हां, अरमान तलाक देने से पहले अभिरा को 8 दिन में उसे माफी मांगने का फैसला करता है। इसलिए वह कॉलेज प्रोफेसर बन उसका दिल जीतने की कोशिश करता दिखाई देगा और दादी सा को चैलेंज करेगा।

अभिरा ने अरमान से मांगे 200 करोड़

शो के आने वाले एपिसोड में अभिरा को अरमान से तलाक लेने के कारण लोगों की बातें सुननी पड़ेगी। उसे कॉलेज में तलाक की गपशप और अटकलों का सामना करना पड़ेगा। कुछ बच्चे अभिरा और अरमान के तलाक के बारे में बात करते हुए दिखाई देंगे और यह कहते करते हुए नजर आएंगे कि कैसे उसने एक 'परफेक्ट पति' को छोड़ दिया। वे आगे कहते हैं कि अभिरा ने अरमान से 200 करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता मांगा है और फिर आगे कहते हैं कि अरमान का बाहर 'अफेयर' हो सकता है। इन सब बातों के बाद वह परेशान हो जाती है।

अरमान-अभिरा का कॉलेज रोमांस

जहां अभिरा परेशान दिखाई देगी तो वहीं दूसरी ओर चारु अपने भाई अरमान से उसका सपोर्ट करने कहती हुई दिखाई देगी। हालांकि, अरमान कहता है कि अगर वह ऐसा करता है तो प्रिंसिपल अभिरा को कॉलेज से निकाल सकता है। चारु फिर कहती है कि ये सारी गपशप अभिरा को परेशान कर रही है, जिसके कारण वह खुद ही कॉलेज छोड़ देगी है, इसलिए अरमान को उसके लिए खड़ा होना चाहिए। अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा का कॉलेज रोमांस देखने को मिलने वाला है।