A
Hindi News मनोरंजन टीवी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा की जिंदग में आएगा भूचाल, भाई बनेगा वजह

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा की जिंदग में आएगा भूचाल, भाई बनेगा वजह

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में, इमोशनल ड्रामा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है क्योंकि अभीर के लापरवाह व्यवहार के कारण माधव उसे गिरफ्तार कर लेता है। वहीं अभिरा और अरमान को अक्षरा का वो सच पता चलने वाला है, जिसके बाद तबाही मच जाएगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस का मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', पांच महीने की लीप के बाद भी अपने इंटेंस ड्रामा से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए है। मौजूदा ट्रैक अभिरा (समृद्धि शुक्ला) के इर्द-गिर्द घूमता है जो मानती है कि दक्ष उसका बेटा है। वह इस बात से अनजान है कि वह वास्तव में रूही (गर्वित साधवानी) और रोहित (रोमित राज) का बच्चा है, जिसे रोहित ने अभिरा और अरमान को सौंप दिया था। अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में, ड्रामा और भी ज्यादा बढ़ने वाला है क्योंकि अभिरा के लापरवाह व्यवहार के कारण माधव उसे गिरफ्तार कर लेता है और उसे जेल में बंद कर देता है।

अभिरा और अभीर होंगे तबाह

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में माधव, अभिरा और अरमान को FIR दर्ज करने के लिए कागजात पर हस्ताक्षर करने को बुलाता है। जैसे ही वो दोनों हस्ताक्षर करने वाले होते हैं, मनीष हस्तक्षेप करता है और उसे गलती करने से उन्हें बचा लेता है। मनीष से अभिरा उसके तर्क पर सवाल उठाती है तो वह भारी मन से एक चौंकाने वाला सच बताता है कि अभीर उसका भाई है। इस खुलासे से अभिरा और अभीर दोनों ही हैरान रह जाते हैं। उनकी भावनाएं उन पर हावी हो जाती हैं। अभिरा अपनी मां की मौत की सच्चाई जान हिल जाता है। अब तक, वह इस विश्वास पर कायम था कि उसका परिवार और उसकी मां है, लेकिन ये खुलासा उसे तोड़ देते हैं, उसे पूरी तरह से अकेला महसूस होने लगता है क्योंकि उसके साथ कोई नहीं होता है।

अभिरा की जिंदगी में आएगा भूचाल

जब अभीर जेल से रिहा होता है तो अपनी भावनाओं से अभिभूत अभिरा उसे गले लगाने की कोशिश करती है। हालांकि, वह पीछे हट जाता है और उसे कोई भी रिश्ता रखने से इनकार कर देता है। अभीर स्पष्ट करता है कि वह उसका भाई नहीं है और उसका यहां किसी से कोई संबंध या रिश्ता भी नहीं है। उसके शब्द अभिरा को चुभते हैं और वह खुद को परिवार और अपनी मां की मौत का सच झूठ बोलकर वहां से चला जाता है। इतना ही नहीं आगे देखने को मिलेगा कि अभीर ही अपनी बहन अभिरा की जिंदगी बर्बाद करेगा।