A
Hindi News मनोरंजन टीवी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में बिछड़े रिश्तों का होगा मिलन, अभिरा-अरमान नहीं इस शख्स की खुशी होगी दोगुनी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में बिछड़े रिश्तों का होगा मिलन, अभिरा-अरमान नहीं इस शख्स की खुशी होगी दोगुनी

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि मनीष को अभिरा और अक्षरा के रिश्ते के बारे में पता चलता है। वहीं अब इस खुलासे के बाद अरमान और रूही की शादी होते -होते रह जाएगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai- India TV Hindi Image Source : X ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स ने अपनी शानदार कहानी से दर्शकों का ध्यान खींचा हुआ है। अपकमिंग एपिसोड में हैरान कर देने वाले मोड़ देखने को मिलने वाले हैं। अब तक कहानी में हमने देखा कि अभिरा और अरमान का तलाक हो गया है। आभिरा को अदालत में झूठ बोलना पड़ा कि उन्होंने जबरदस्ती शादी की है क्योंकि दादी सा ने माधव और विद्या की शादी को बचाने के लिए अभिरा से ऐसा करने के लिए कहा था। इतना ही नहीं वह उन्हें एक साथ देखने के लिए ऐसा करती है। वहीं अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में मनी, को अक्षरा और अभिरा का सच पता चलने वाला है।

अक्षरा की बेटी अभिरा को मिलेगा परिवार

अभिरा के प्यार और सच के बारे में अभी तक अरमान को कोई जानकारी नहीं है और इसलिए वह अभिरा को गलत समझता है। जल्द ही, हम रूही को इस बात का फायदा उठाते हुए देखने वाले हैं, जिसके बाद दादी सा किसी भी कीमत पर अरमान और रूही की शादी कराने का फैसला करती है। वहीं मनीष-स्वर्णा की शादी की सालगिरह की पार्टी की तैयारी में अरमान, रूही की मदद करता है। इस पार्टी में मनीष दादी सा के फैसले का विरोध करता है, लेकिन बाद में वह अरमान और रूही की सगाई करा देता है। यह देखकर अभिरा का दिल टूट जाता है और वहां से चली जाती है। अभिरा के पास खाने के लिए हसे भी नहीं होते हैं। ऐसे में अब कहानी नया मोड़ लेने वाली है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  में बिछड़े रिश्तों का फिर से मिलन होने वाला है।

अरमान-रूही की होगी शादी

अभिरा को कहीं भी नौकरी नहीं मिलती है क्योंकि संजय बंसल उसे जॉब देने से मना कर देता है। राजन शाही के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अभिरा को एहसास होगा कि संजय उसे वकील नहीं बनने देगा और इसलिए वह कमाई के लिए एक वेडिंग प्लानर कंपनी में शामिल होने का फैसला करेगी। हालांकि, वेडिंग प्लानर बनाने के बाद वह अरमान और रूही की शादी को संभालेंगे।

मनीष को मिलेगी अक्षरा की बेटी अभिरा

अभिरा के वेडिंग प्लानर बनाते ही उसे अरमान और रूही के लिए काम करना होगा। हम आगे देखेंगे कि उनके संगीत समारोह के दौरान अभिरा को भी डांस करना पड़ाता है। वह संगीत के दौरान अक्षरा का गाना गाएंगी, जिससे गोयनका और रूही हैरान रह जाएंगे। जल्द ही, मनीष को पता चल जाएगा कि अभिरा अक्षरा और अभिनव की बेटी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस खुलासे से अरमान और रूही की शादी रुकेगी या नहीं।