'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी के सबसे मशहूर कपल में से एक समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इतना ही नहीं राजन शाही के शो से समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित को खूब नेम फेम भी मिला है। शो में उनके अभिनय के लिए लोगों से दोनों को बहुत प्यार मिल रहा है। शो में अभिरा और अरमान एक दूसरे से अलग होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अब टीवी स्टार कपल की कुछ सिजलिंग तस्वीरें सामने आई है, जिन्हें देख सभी हैरान है। क्या अरमान-अभिरा का पुनर्मिलन होगा?
तलाक के बीच अरमान-अभिरा हुए रोमांटिक
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों जहां जबरदस्त इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं हाल ही में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित ने एक ड्रीम सीक्वेंस शूट किया, जिसमें अरमान और अभिरा व्हाइट आउटफिट में रोमांटिक डांस कर रहे हैं। रोहित पुरोहित उर्फ अरमान ने इंस्टाग्राम पर समृद्धि शुक्ला के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने रोमांटिक पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जब तक जहां में सुबह शाम है, तब तक मेरे नाम तू।'
अरमान-अभिरा के फैंस की खुशी हुई डबल
इन रोमांटिक तस्वीरों में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला व्हाइट ड्रेस में एक-दूसरे के साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। रोहित व्हाइट शर्ट और ट्राउजर में कमाल के लग रहे हैं। वहीं समृद्धि व्हाइट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। शो में चल रहे तलाक के ट्रैक के बीच अभिरा को गले में मंगलसूत्र पहने हुए उन्हें देखा जा सकता है। इन फोटोज में अरमान-अभिरा को एक रोमांटिक गाने पर डांस करते देखा जा सकता हैं। उन्हें साथ देखकर नेटिजन्स को खुशी हो रही हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि वह अलग नहीं होंगे। वहीं कुछ लोग इन तस्वीरों को देख हैरत में हैं कि ये चल क्या रहा है।
अरमान-अभिरा की जिंदगी में नया ट्विस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अभिरा-अरमान को तलाक देने का फैसला करती है, लेकिन उसके पहले रोहित सभी को सच बता देगा। क्या सच पता चलने के बाद अरमान-अभिरा एक हो पाएंगे? इस सवाल का जबाव ये रोमांटिक तस्वीरें हैं। जी हां, आने वाले एपिसोड में दोनों साथ में रोमांटिक होते नजर आने वाले हैं।