Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा बनेगी दूसरी बार दुल्हन, तिनके जैसे बिखर जाएगा रूही का घर
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि माधव को एहसास होता है कि उसे अरमान और रूही की शादी रोकनी होगी। इसके लिए वह जल्द ही किसी की मदद लेने वाला है। वहीं अभिरा दूसरी बार फिर से दुल्हन बनेगी।
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के सबसे चर्चित सीरियल में से एक रहा है। यह शो अपने दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न के लिए हमेशा चर्चा में रहा है। पिछले एपिसोड में हमने देखा था कि अरमान अपनी एक्स रूही से शादी करने के लिए तैयार हो जाता है क्योंकि वह अभिरा को गलत समझता है। उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि अभिरा ने विद्या और माधव की शादी बचाने के लिए कोर्ट में गलत बयान दिए हैं। हालांकि, अब उसे अभिरा का सच पता चल गया है और वो उससे प्यार करने लगा है।
दादीसा को लगेगा झटका
अभिरा अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए बहुत संघर्ष कर रही है। वह कुछ पैसे जुटाने के लिए बहुत कुछ करती है जो उसका कभी करने का मन भी नहीं होता है। वहीं दादीसा और संजय उसकी जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं। अरमान को पता चलता है कि संजय किस तरह अभिरा की जान के पीछे पड़ा था और कैसे दादीसा उसे कोर्ट में झूठ बोलने के लिए कहा था। उसे पता चलता है कि अभिरा उसके परिवार के लिए सब कुछ कर रही थी और वह उससे प्यार करती थी। वह दादीसा से भी इस बारे में सवाल करता है और कबूल करता है कि वह अभिरा से प्यार करता है। अरमान रोता है और उम्मीद करता है कि वह किसी भी तरह अभिरा से शादी कर ले।
अभिरा बनेगी दूसरी बार दुल्हन
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा दूसरी बार दुल्हन बनने वाली है। अरमान रूही से शादी तोड़ जल्द ही अभिरा से दूसरी बार शादी करने वाला है। दूसरी तरफ माधव को पता चलता है कि अभिरा और अरमान का अभी तलाक नहीं हुआ है। वह संजय से इस बारे में बात करता है और यह खबर बताने ही वाला होता है कि अरमान रूही से शादी नहीं कर सकता, लेकिन उसका एक्सिडेंट हो जाता है और संजय उसे अस्पताल में भर्ती करा देता है। वह माधव के एक्सिडेंट की खबर पोद्दार परिवार से छुपाता है ताकि अरमान-रूही की शादी न रुक जाए।
टूटेगी अरमान की दूसरी शादी
माधव कोमा में है और संजय उसका मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है। विद्या-माधव से बात करने की कोशिश करती है और वह चाहती है कि वो भी शादी में शामिल हो। अभिरा मसूरी के लिए रवाना हो रही है क्योंकि वह अरमान की रूही से शादी नहीं देख सकती। अरमान, माधव को फोन करने की कोशिश करता है क्योंकि उसे उससे मदद की जरूरत है। राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि माधव जाग जाता है और उसे एहसास होता है कि उसे अरमान और रूही की शादी रोकनी होगी। संजय को पता चल जाएगा कि माधव जाग गया है और वह उसे रोकने की कोशिश करेगा। हालांकि, संजय किसी तरह मनोज को फोन करके उसे सब कुछ बता देगा।