A
Hindi News मनोरंजन टीवी Tarak mehta ka ulta chasma की कहानी कहां से आई? इसमें दिखाई जाने वाली चीजें सच्ची है या काल्पनिक?

Tarak mehta ka ulta chasma की कहानी कहां से आई? इसमें दिखाई जाने वाली चीजें सच्ची है या काल्पनिक?

टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। चालिए आज हम आपको बताएंगे की इस शो की कहानी कहां से आई।

twitter- India TV Hindi Image Source : TWITTER Tarak Mehta ka ulta chasma

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक है। कई सालों से फैंस इस सीरियल को काफी पसंद कर रहे हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। हाल ही में इस शो में शो की जान टप्पू की एंट्री हुई, जिसके बाद से पैंस काफी खुश हैं। आइए जानते हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कहानी कहां से आई।

इस फेमस खलनायक का हुआ निधन, इलाज के दौरान हैदराबाद में ली आखिरी सांस

इस मशहूर लेखक पर आधारित 

साल 2008 में शुरू हुए इस सीरियल ने अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। हंसी- मजाक से भरा यह शो लंबे समय से चल रहा है। फैंस इस शो को देखना काफी पसंद करते हैं। इस शो के मशहूर कलाकार जैसा दया भाभी यानि दिशा वकानी और तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया हो, लेकिन अभी भी इस शो को फैंस पसंद करते है। साथ ही उतना ही क्रेज है। रिपोर्ट के अनुसार ये शो गुजरात के मशहूर लेखक, व्यंग्यकार और स्तंभकार तारक मेहता की किताब पर आधारित है। लेखक तारक मेहता के जैसे ही ऊंधा चश्मा नाम से एक कॉलम लिखते थे, जिसे बाद में किताब के रूप में छापा गया।

मुश्किल में फंसीं Shah Rukh Khan की पत्नी गौरी खान, दर्ज हुई FIR

नए टप्पू की एंट्री

बता दें सीरियल में नए टप्पू की एंट्री हुइ है। ये किरदार नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) निभाने वाले हैं। कुछ महीने पहले यह किरदार निभाने वाले को राज अनादकट भी शो से विदा ले चुके थे। तो अब इस किरदार के लिए असित ने नितीश भुलानी को चुना है। शो में 2008 से लेकर 2017 तक भाव्या गांधी ने टप्पू का किरदार निभाया था। उनके शो छोड़ने के बाद से अब तक इस किरदार को राज अनादकट (Raj Anadkat) ने निभाया। दोनों ही अभिनेताओं को इस शो के दर्शकों का खूब प्यार मिला है।