A
Hindi News मनोरंजन टीवी मुस्लिम लड़के से शादी क्यों नहीं करना चाहती उर्फी जावेद? भगवत गीता को लेकर कही ये बात

मुस्लिम लड़के से शादी क्यों नहीं करना चाहती उर्फी जावेद? भगवत गीता को लेकर कही ये बात

इंटरनेट पर सेंसेशन बनी बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक बयान दिया है

Urfi Javed never want to marry a Muslim boy and Said this thing about Bhagwat Geeta- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/URF7I Urfi Javed never want to marry a Muslim boy and Said this thing about Bhagwat Geeta

Highlights

  • उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं।
  • उर्फी अपने एक नए बयान के कारण चर्चा में आ गई हैं।

अपनी बोल्ड ड्रेसेज को लेकर इंटरनेट पर सेंसेशन बनी बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक बयान दिया है जो चर्चा में आ गया है। उर्फी बिग बॉस से पहले ही हफ्ते में बाहर हो गई थी लेकिन उनके अतरंगी और अजीबोगरीब फैशनेबुल कपड़ों के चलते वो हमेशा क्वीन और गॉसिप बनी रहती हैं। लेकिन इस बार मसला उनके कपड़ों का नहीं बल्कि शादी को लेकर उनकी सोच से जुड़ाहै। 

पोर्टल इंडिया टुडे इन को दिए एक इंटरव्यू में उर्फी ने कहा कि  हालांकि वो एक रुढ़िवादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन इसके बावजूद वो किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करना चाहती। 

'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम एक्टर नकुल मेहता हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

उर्फी ने कहा कि वो किसी मुस्लिम लड़के से कभी शादी नहीं करेंगी क्योंकि वो इसलाम में विश्वास नहीं करती है। दरअसल वो किसी भी धर्म में विश्वास नहीं करती है। उर्फी ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या कहेंगे लेकिन शादी उसी से करनी चाहिए जिससे प्यार हो। 

अपने अतरंगी क्लोदिंग स्टाइल और ट्रोलिंग को लेकर भी उर्फी ने बेबाकी से कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए ट्रोल किया जाता है क्योंकि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं है और खासकर वो इस वजह से भी ट्रोल होती हैं क्योंकि वो मुस्लिम हैं।

उर्फी ने कहा कि मैं फैशन के लिए उन लोगों के हेट कमेंट्स देखती हूं जो खुद मुस्लिम हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं। 

उर्फी ने कहा- मुस्लिम लड़के मुझसे नफरत करते हैं, क्योंकि वो चाहते हैं कि उनकी महिलाएं एक निश्चित तरीके से ही बिहेव करें. वो अपने समुदाय की हर लड़की को कंट्रोल करना चाहते हैं। वो मुझे इसलिए ट्रोल करते हैं क्योंकि मैं उनकी सोच की तरह नहीं रहती। 

उर्फी ने अपने परिवार के बारे में बात करते हुए इस इंटरव्यू में कहा कि पिता ने तब हमारी मां और परिवार को छोड़ दिया था जब उर्फी 17 साल की थी। उर्फी ने कहा कि हालांकि उनकी मां एक धार्मिक महिला है लेकिन कभी भी उन्होने अपने बच्चों पर अपना धर्म नहीं थोपा। उन्होंने कहा कि मेरे भाई बहन इस्लाम को मानते हैं लेकिन मैं नहीं मानती और घर में किसी को कोई परेशानी नहीं है। 

उर्फी ने कहा कि धर्म को किसी पर थोपना नहीं चाहिए, इससे ना तो आप खुश रहेंगे और ना ही अल्लाह। हिंदू धर्म के बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि वो इस धर्म को समझना चाह रही है और वो आजकल भगवत गीता पढ़ रही हैं।