Published : May 09, 2023 12:21 IST, Updated : May 09, 2023, 12:21:17 IST
नई दिल्ली: 'सपने सुहाने लड़कपन के' जैसे शोज में नजर आ चुकीं TV actress Chandrika Saha को लेकर एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। क्योंकि उनके 15 महीने के बच्चे को तीन बार जमीन पर पटका गया। जब एक्ट्रेस ने बच्चे के शरीर पर चोट देखी तब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चैक किए। जिससे उन्हें पता लगा कि बच्चे को चोट पहुंचाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता है।
पति की रिपोर्ट हुई दर्ज
चंद्रिका को अपने ही पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी है। उन्होंने अपने पति अमन मिश्रा के खिलाफ 15 महीने के बच्चे को फर्श पर तीन बार पटकने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पुलिस को यह भी बताया है कि उनके पति अपने बच्चे के जन्म से खुश नहीं हैं।
सीसीटीवी फुटेज से सामने आया सच
एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में बताया कि साहा ने बच्चे को रोते हुए देखा था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। फुटेज देखने पर उसे पता चला कि उसके पति ने बच्चे को तीन बार फर्श पर पटका था। जिसके बाद बच्चे को मलाड पश्चिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि चंद्रिका साहा को 'सपने सुहाने लड़कपन के' शो की सोनल का किरदार निभाकर पहचान मिली। इसके अलावा उन्हें कई टीवी शो में देखा गया। वहीं चंद्रिका कई टीवी विज्ञापनों के लिए भी पहचानी जाती हैं।