Hindi NewsमनोरंजनटीवीBigg Boss 16 में आया असली तूफान, श्रीजिता डे और विकास मानकतला की हुई वाइल्डकार्ड एंट्री
Bigg Boss 16 में आया असली तूफान, श्रीजिता डे और विकास मानकतला की हुई वाइल्डकार्ड एंट्री
'बिग बॉस 16' में अब मेकर्स ने भी टीआरपी चार्ट में छा जाने की ठान ली है। इसलिए अब मेकर्स ने घर में मौजूद लोगों के सामने दो नए कंटेस्टेंट लाकर खड़े कर दिए हैं।
Published : Dec 08, 2022 14:30 IST, Updated : Dec 08, 2022, 14:30:35 IST
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 16' अपने हर एपिसोड के साथ और मजेदार होता जा रहा है। यहां रोज नए कनेक्शन बनते और बिगड़ते हुए लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। वहीं अब खेल को और मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने यहां वाइल्ड कार्ड एंट्री का तड़का लगाया है। 'बिग बॉस 16' से बाहर हुई पहली प्रतियोगी श्रीजिता डे वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर घर में वापस आ गई हैं।
चैनल कलर्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक प्रोमो ने इसकी घोषणा की। सामने आए इस प्रोमो में श्रीजिता को शालिन को गले लगाते हुए और टीना दत्ता पर कुछ घटिया कमेंट्स करते हुए दिखाया गया है।
श्रीजिता कहती हैं, "अब मैं शालीन को गले लगा सकती हूं।" इसके बाद उन्होंने टीना पर भी बयान दिया। घरवालों ने उसके लिए चीयर किया लेकिन टीना हैरान रह गईं। इसके बाद श्रीजिता ने एक वीडियो संदेश के जरिए टीना से कहा, "आप नकारात्मक ऊर्जा से भरी हैं।"
जैसा कि टीना ने अपने दावों को खारिज कर दिया, उन्होंने कहा, "कृपया मेरी ऊर्जा आभा से बाहर निकलो।" श्रीजिता पहली वाइल्डकार्ड सद्स्य हैं इसके बाद घर में प्रवेश करने वाला दूसरे वाइल्डकार्ड विकास मनकतला है, जिसे लेफ्ट राइट लेफ्ट में अमर हुदा को चित्रित करने के लिए जाना जाता है।