Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टप्पू शो में आते ही सोनू से हुए क्लोज, जेठालाल ने कही ये बड़ी बात
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में नए टप्पू की एंट्री हुई है। नया टप्पू शो में आते ही सोनू से क्लोज नजर आए।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक है। कई सालों से फैंस इस सीरियल को काफी पसंद कर रहे हैं, जिस कारण ये शो हमेशा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर बना रहता है। हाल ही में इस शो में शो की जान टप्पू की एंट्री हुई, जिसके बाद से पैंस काफी खुश हैं। वही इसके किरदारों की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है।
Alia Bhatt ने शेयर की क्यूट बेबी की फोटो, फैंस ने कहा कितनी प्यारी है Raha kapoor
बता दें पिछले 14 सालों से ये शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो के कई किरदार है, जिसे फैंस ज्यादा ही पसंद करते हैं। हमेशा हम देखते हैं कि जेठालाल 'बबीता जी' से बात करने का बहाना ढूंढते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टप्पू की एंट्री हुई है। इस वीडियो में सोनू और टप्पू काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। साथ ही सोनू बोल रही है कि तप्पू आ गया, जिसे सुनकर बाकि दोस्त खुश हो जाते हैं। वही जेठालाल बोलते हैं हमारे लिए टप्पू-टप्पू है। नए एक्टर आए है। वही असित मोदी बोलते है कि हमारी गोकुलधाम टप्पू को मिस कर रही थी। अब वह हल्ला-गुल्ला करने आ गया है। आपके सामने टप्पू हाजिर है। एक यूजर ने कहा गोली बेटा मस्ती नहीं। वही एक ने कहा ओल्ड इज गोल्ड यार... पुराने कैरेक्टर बेस्ट ऑल टाइम......... न्यू ऑल एपिसोड बकवास। फैंस पुराने एपिसोड को ज्यादा पसंद करते थे।
Anupamaa: अनुपमा के आगे बा ने मांगी भीख, वनराज के कारण काव्या की गई नौकरी
बता दें सीरियल में टप्पू का किरदार नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) निभाने वाले हैं। कुछ महीने पहले यह किरदार निभाने वाले को राज अनादकट भी शो से विदा ले चुके थे। तो अब इस किरदार के लिए असित ने नितीश भुलानी को चुना है। शो में 2008 से लेकर 2017 तक भाव्या गांधी ने टप्पू का किरदार निभाया था। उनके शो छोड़ने के बाद से अब तक इस किरदार को राज अनादकट (Raj Anadkat) ने निभाया। दोनों ही अभिनेताओं को इस शो के दर्शकों का खूब प्यार मिला है।