A
Hindi News मनोरंजन टीवी पापा को आया हार्ट अटैक तो बदल गई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस की जिंदगी, एक्टिंग छोड़ करने लगीं ये काम

पापा को आया हार्ट अटैक तो बदल गई 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस की जिंदगी, एक्टिंग छोड़ करने लगीं ये काम

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की छोटी सोनू की जिंदगी एक झटके में बदल गई। एक्ट्रेस ने एक्टिंग से किनारा कर लिया। पिता की बिगड़ी तबीयत ने उन्हें अपने चहेते काम से दूर कर दिया। अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इस बार बात की है।

jheel mehta- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM टपू सेना।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टप्पू सेना की सबसे समझदार और होशियार सदस्य कौन थी? इस सवाल का जवाब तो आपको झट से याद आ गया होगा और अगर नहीं आया तो हम आपको बता देते हैं। ये कोई और नहीं बल्कि सोनू थी। सोनू का किरदार अब तक चार एक्ट्रेसेज ने निभाया है। आज हम बात करेंगे सबसे पुरानी सोनू यानी झील मेहता की, जिन्हें लोग ओजी सोनू भी कहते हैं। एक्ट्रेस ने सालों तक इस टीवी शो में काम किया और फिर इसे छोड़ दिया। अब वो एक अलग दुनिया बसा चुकी हैं, जो लाइमलाइट से काफी दूर है। सोशल मीडिया पर झील मेहता काफी एक्टिव रहती हैं और लाइफ की हर अपडेट भी साझा करती रहती हैं। अब हाल में ही उन्होंने अपनी करियर च्वाइस को लेकर बात की और बताया है कि वो एक्टिंग से क्यों दूर हो गईं। 

सामने आई मुश्किलें

झील मेहता ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए 2019 में एक ऐसे पल के बारे में बताया जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। 5 साल पहले एक्ट्रेस के पिता को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पूरी तरह से एक्टिंग का ख्याल भी त्याग दिया। अपने एक्टिंग करियर को दरकिनार कर एक्ट्रेस ने फैसला किया कि वो अपने पारिवारिक व्यवसाय को ही आगे बढ़ाएंगी और अपने पिता का सहियोग करेंगी। उनको इस बीच कई नए शो ऑफर हो रहे थे, लेकिन उन्होंने सभी को दरकिनार कर दिया। 

शो से मिली पॉपुलेरिटी

तारक मेहता को लेकर बात करते हुए झील ने कहा, 'जब बच्चे टीवी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा का आनंद ले रहे थे, तब मैं इसे असल जिंदगी में जी रही थी। मैं सिर्फ 10 साल की थी जब मेरी मां की दोस्त ने हमें एक नए शो के बारे में बताया जो आने वाला था- TMKOC। पहले अभिनय करने के बाद, मेरी मां ने मुझे टोका और कहा, 'ऑडिशन दोगी वापिस?' उस सवाल ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं ऑडिशन के लिए गई, जहां असित सर ने मुझसे कुछ पंक्तियां कहने को कहा। मैंने ऐसा किया और बस इसी तरह, मैं TMKOC कास्ट का हिस्सा बन गई। जल्द ही बच्चों को मेरा किरदार सोनू से जुड़ाव महसूस होने लगा और अजनबी लोग मुझसे तस्वीरें मांगने लगे। एक आम बच्चे से मैं घर-घर में मशहूर हो गई और कलाकार मेरा परिवार बन गए।'

एक्टिंग से फेरा मुंह

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'सभी अच्छी चीजों का अंत होना ही चाहिए और साल 2012 में मैंने शो छोड़ने का फैसला किया। लोग मुझसे पूछते रहे कि मैंने इतना लोकप्रिय शो क्यों छोड़ा, लेकिन मेरी बोर्ड परीक्षाएं थीं और मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थी। यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन मुझे अपने भविष्य के लिए यह करना था। मैंने कुछ विज्ञापन शूट किए लेकिन 2019 में जब पापा को दिल का दौरा पड़ा तो मैंने सब कुछ एक तरफ रखकर पापा के व्यवसाय में मदद करने का फैसला किया। वह छोटी लड़की जो कभी स्टूडियो की रोशनी में सपने देखती थी, अब एक नया सपना देख रही थी - एक सफल व्यवसायी बनना। और यह सपना भी दिल से था, बिल्कुल अभिनय की तरह।'