A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'सुपरस्टार सिंगर्स 3' के विजेता अथर्व बख्शी के मुरीद हुए विक्की कौशल, नेहा कक्कड़ ने बांधे तारीफों के पुल

'सुपरस्टार सिंगर्स 3' के विजेता अथर्व बख्शी के मुरीद हुए विक्की कौशल, नेहा कक्कड़ ने बांधे तारीफों के पुल

अथर्व बख्शी ने सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर्स 3' में सुरो के धरोहर कैटेगरी में जीत हासिल की है। इस जीत पर उन्हें बॉलीवुड स्टार्स भी बधाई दे रहे हैं। अथर्व बख्शी ने विक्की कौशल और नेहा कक्कड़ के बारे में भी बात की है।

Superstar Singers 3 winner Atharva Bakshi- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM 'सुपरस्टार सिंगर्स 3' के विजेता बने अथर्व बख्शी

करीब 5 महीने बाद सुपरस्टार सिंगर 3 को उसका विनर मिल चुका है। अविर्भव और अर्थव इस सीजन के विनर बने। ट्रॉफी के अलावा दोनों विनर को 10-10 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। 'सुपरस्टार सिंगर्स 3' में अथर्व बख्शी और अविर्भव ने अपने गानों से न सिर्फ जज बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया था। अविर्भव को दर्शकों के सबसे ज्यादा वोट मिले जबकि अथर्व को उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जजों, कप्तानों और मुख्य अतिथियों ने वोट दिया। वहीं अथर्व की जीत पर विक्की कौशल और नेहा कक्कड़ ने उन्हें बधाई दी है।

अथर्व बख्शी के मुरीद हुए विक्की कौशल

अथर्व ने एचटी के साथ ख़ास बातचीत में शो में अपने सफर, अपने आदर्शों, भविष्य में क्या करना है इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि, 'यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है क्योंकि विक्की कौशल सर, नेहा मैम (नेहा कक्कड़) और शो में आए मेहमानों ने मेरी गायकी की तारीफ की थी। विजेता बनने के बाद मुझे और भी ज्यादा अच्छा लग रहा है। मैं 'सुरो के धरोहर' कैटेगरी में विजेता बना हूं। मैं आगे भी इस मैं अपना करियर बनना चाहता हूं।

अथर्व बख्शी ने माता-पिता के लिए किया आभार व्यक्त

अथर्व ने कहा, 'मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया है। वे मुझे बहुत अच्छे से संभालते हैं और पढ़ाई में भी पूरी मदद करते हैं। मेरे पिता शुरू में मेरे संगीत को लेकर थोड़े गुस्से में थे क्योंकि उनके कॉलेज के दिनों में उनका भी एक बैंड था। इसलिए, उन्हें चुनौतियों के बारे में पता था। लेकिन मेरे मामा और मां ने पापा को मना लिया। जब उन्होंने मुझे अनुमति दी तो मैंने आइडल 10 देखना शुरू कर दिया। तब से मुझे संगीत में और भी अधिक रुचि होने लगी। मेरे माता-पिता का समर्थन मेरे लिए बहुत खास था, जिसकी वजह से आज में यहां हूं।'

इन्हें अपना आइडियल मानते हैं अथर्व

अथर्व बख्शी कहते हैं कि किशोर कुमार और अरिजीत सिंह उनके आदर्श हैं। अपने गायन आदर्शों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने का कि, 'हालांकि सभी गायक मेरे आदर्श हैं, लेकिन मैं अरिजीत सर, सोनू सर, नेहा मैम, जावेद अली सर, मोहम्मद रफी सर, किशोर सर, लता मंगेशकर जी, आशा जी को अपना आदर्श मानता हूं।' बता दें नेहा कक्कड़ 'सुपरस्टार सिंगर 3' की सुपर जज थीं, जबकि अरुणिता कांजीलाल, पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और सलमान अली इन बच्चों के गुरु थे।