A
Hindi News मनोरंजन टीवी Raju Srivastava Prayer Meet: राजू श्रीवास्तव के प्रार्थना सभा में कपिल शर्मा, भारती सिंह समेत कई सितारें पहुंचे, गमगीन आंखों से दी अंतिम विदाई

Raju Srivastava Prayer Meet: राजू श्रीवास्तव के प्रार्थना सभा में कपिल शर्मा, भारती सिंह समेत कई सितारें पहुंचे, गमगीन आंखों से दी अंतिम विदाई

Raju Srivastava Prayer Meet: 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया। उन्हें श्रद्धांजलि देनेकपिल शर्मा, भारती सिंह, शैलेश लोढ़ा और नील नितिन मुकेश समेत कई सेलेब्स पहुंचे।

Raju Srivastava prayer meet- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Raju Srivastava prayer meet

Highlights

  • कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया था
  • आज उनके परिवार ने उनकी याद में प्रार्थना सभा रखी थी
  • उनके प्रेयर मीट पर कई सितारे पहुंचे

Raju Srivastava Prayer Meet:​ कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को एम्स में आईसीयू में 40 दिनों की लड़ाई के बाद अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया। उनके बेटे आयुष्मान ने हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया। रविवार को उनकी याद में उनके परिवार ने दिवंगत कॉमेडियन के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे नज़र आये।

कपिल शर्मा और भारती सिंह एक साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

राजू श्रीवास्तव की याद में रविवार को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई। प्रार्थना सभा का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि हर कोई राजू श्रीवास्तव के असमय निधन से गमगीन है। नम आंखों के साथ हर कोई उन्हें याद कर रहा है। 

प्रेयर मीट पर ये सितारे पहुंचे 

Image Source : viral bhyanibharti singh and kapil sharma

Image Source : viral bhayaniKiku Sharda

Image Source : viral bhaiyanisugandha mishra and rohit verma

Image Source : viral bhyaniRaju Srivastav prayer meet

 

आपको बता दें, राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद से वह अस्पताल में ही भर्ती थे। उनके चाहने वालों को उम्मीद थी कि वह स्वस्थ होकर घर लौटेंगे, लेकिन 21 सितंबर को उनका निधन हो गया। 

Anupamaa के Anuj Kapadia को सूझी मस्ती, काजोल बनकर सबको किया लोटपोट

Samantha Ruth Prabhu Health Update: सामंथा रूथ प्रभु करा रहीं विदेश में इलाज? अब सामने आया बीमारी का सच

Anupamaa के घर आकर तोषू काटेगा हाथ की नस, क्या तलाक के पहले विधवा होगी किंजल?

Heart of Stone: हॉलीवुड में धमाका मचाने को तैयार हैं आलिया भट्ट, शेयर किया ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का फर्स्ट लुक