Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत में कोई सुधार नहीं आया है। कॉमेडियन को अभी तक होश भी नहीं आया है। राजू को बेहोशी की हालत में एक महीने का समय हो गया है। राजू का परिवार और उनके चाहनेवाले उनकी सेहत में सुधार आना का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स का कहना है कि अभी तक राजू के ब्रेन में कोई हरकत नहीं है। जब तक दिमाग में हलचल नहीं होगी उनकी हालत में सुधार नहीं माना जाएगा।
खबरों की मानें तो - डॉक्टर्स अब भी राजू के लिए चिंतित हैं। उनका कहना है कि जब तक होश नहीं आता तब तक चिंता बनी रहेगी। राजू की हेल्थ को लेकर आई अपडेट में ये भी पता चला है कि उन्हें फिर से बुखार आ गया है। बता दें कि पहले भी राजू को बुखार आ चुका है। उस दौरान डॉक्टर्स ने कॉमेडियन की पत्नी शिखा को ICU में आने की इजाज़त दी थी।
पिछले एक महीने से राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। उनके प्रशंसक, दोस्त और सहयोगी लगातार उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
नौ दिन पहले ही आया था बुखार
राजू श्रीवास्तव को नौ दिन पहले 100 डिग्री बुखार आया था। ये बुखार तीन दिन बाद जाकर कहीं उतरा था। बता दें जब से राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए हैं ये चौथी बार है जब उन्हें बुखार आया है।
वर्कआउट के दौरान हुए थे बेहोश
10 अगस्त के दिन जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव बेहोश हो गए थे। उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाया गया। उसी दिन डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की थी और तभी से वह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं।