A
Hindi News मनोरंजन टीवी Poet Surender Sharma: खुद के निधन की खबर सुनकर चौंक गए कवि सुरेंद्र शर्मा, वीडियो बनाकर बताया- मैं जिंदा हूं

Poet Surender Sharma: खुद के निधन की खबर सुनकर चौंक गए कवि सुरेंद्र शर्मा, वीडियो बनाकर बताया- मैं जिंदा हूं

बीते दिन पंजाबी कमीडियन सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया था। जब ये खबर सामने आई तो लोग सुरेंद्र शर्मा की फोटोज के साथ आर.आई.पी लिखने लगे। इतना ही नहीं सुरेंद्र शर्मा की फोटोज के साथ उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगीं।

Surender Sharma- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM - SURENDRASHARMAKAVI Surender Sharma

Highlights

  • मशहूर कवि सुरेंद्र शर्मा ने वीडियो शेयर कर दिया अपने ज़िंदा होने का सबूत
  • वीडियो में सुरेंद्र शर्मा ने कहा - मैं सुरेंद्र शर्मा हास्यकवि जिंदा धरती से बोल रहा हूं

Poet Surender Sharma: मशहूर हास्य कवि और व्यंग्यकार सुरेंद्र शर्मा तो सभी को याद होंगे। सुरेंद्र शर्मा ने पति-पत्नी के जोक्स से दुनिया को हंसाया है। उनके ये जोक्स पति-पत्नी की निजी ज़िंदगी से जुड़े होते हैं। लेकिन सोमवार शाम को हर तरफ जब ये खबर फैली की सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया है। तो हर कोई कंफ्यूज़ हो गया। 

दरअसल बीते दिन पंजाबी कमीडियन सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया था। जब ये खबर सामने आई तो लोग सुरेंद्र शर्मा की फोटोज के साथ आर.आई.पी लिखने लगे। इतना ही नहीं सुरेंद्र शर्मा की फोटोज के साथ उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगीं। लेकिन जब सुरेंद्र शर्मा को इस खबर का पता चला तो उन्होंने सामने आना बेहतर समझा ताकि लोगों की गलतफहमी दूर हो सके। 

मशहूर शायर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि 'मैं जिंदा हूं'। सुरेंद्र शर्मा ने वीडियो  शेयर करते हुए कहा कि- ‘प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्यकवि जिंदा धरती से बोल रहा हूं। आप ये नहीं सोचे कि मैं ऊपर जा चुका हूं। किसी और पंजाब के कलाकार का निधन हुआ है। मैं उस कलाकार के परिवार को अपनी संवेदना देना चाहता हूं और जो लोग मेरे लिए संवेदना देना चाहते हैं, उन्हें कुछ साल और इंतजार करना होगा। अभी तो मुझे लोगों को और हंसाना है। इससे ज्यादा मैं और अपने जिंदा रहने का सबूत नहीं दे सकता। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सब लोग तंदुरुस्त रहें।’

बता दें - जिनका निधन हुआ है वो पंजाबी इंडस्ट्री के अभिनेता सुरिंदर शर्मा थे। वह फिल्मों में कॉमेडी किरदारों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने पंजाबी फिल्म 'सत श्री अकाल' से अपने अभिनय के करियर की शुरूआत की थी । 

ये भी पढ़िए

Anupamaa Update: किंजल के बेबी शॉवर में जमकर होगा तमाशा, अनुपमा को ठहराया जाएगा ज़िम्मेदार

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में फराह खान ने डाली फूट, क्यों कहा उसे छोड़ दो?

RHTDM Remake: कैसी होगी 'रहना है तेरे दिल में' की रीमेक? R Madhavan ने दिया अजीब जवाब