मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी को एक महीने पूरे हो गए हैं। दोनों ने बीते महीने में गोवा में शादी रचाई। दोनों की शादी एक बार मलयाली परंपरा से हुई और फिर बाद में बंगाली परंपरा से संपन्न की गई। सूरज के साथ शादी का एक महीना पूरे होने पर मौनी रॉय ने अपनी चंद खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के बीच में शेयर किया है।
इन तस्वीरों में मौनी रॉय और सूरज नांबियार की केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही है। अपनी शादी के महीने पूरे होने पर अभिनेत्री की अनदेखी तस्वीरें फैंस को पसंद आ रही है।
यहां देखें तस्वीरें
न सिर्फ फैंस बल्कि सेलिब्रिटी भी इन तस्वीरों पर मौनी रॉय और सूरज की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है। कई सेलिब्रिटी उन्हें बधाई भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
शादी के बाद मौनी रॉय और सूरज नांबियार हनीमून के लिए कश्मीर गए थे। जहां की तस्वीरों को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था।
टीवी की दुनिया में नाम कमाने वाली मौनी रॉय अब फिल्मों में एक चर्चित नाम बन गई हैं। मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्नास्त्र' में नजर आने वाली हैं।