मनीषा रानी ने जीता 'झलक दिखला जा 11' का खिताब, बनी वाइल्ड कार्ड एंट्री वालीं दूसरी विनर
आखिरकार एक लंबी रेस के बाद 'झलक दिखला जा 11' को अपना विनर मिल चुका है। इस बार फिर वाइल्डकार्ड प्रतियोगी ने यह खिताब अपने नाम करके लोगों को हैरान कर दिया है।
साढ़े तीन महीने की जद्दोजहद के बाद आखिरकार 'झलक दिखला जा 11' को सीजन 11 का विजेता मिल गया है। वाइल्डकार्ड प्रतियोगी मनीषा रानी ने सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो का खिताब अपने नाम कर लिया है। दमदार डांस से मनीषा ने 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रॉफी उठाने वाली दूसरी वाइल्डकार्ड प्रतियोगी बनकर इतिहास भी रच दिया है। पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी आधा सीज़न बीत जाने के बाद एंट्री ली थी और अपने डांस स्किल से सबका दिल जीता है। वह प्रशंसकों, दर्शकों और झलक दिखला जा 11 के जजों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहीं।
ये थे झलक दिखला जा सीजन 11 के टॉप 3
जब से मनीषा रानी ने शो में एंट्री की है तब से न सिर्फ दर्शकों बल्कि जज फराह खान, मलायका अरोड़ा खान और अरशद वारसी को भी उनकी डांसिंग स्किल्स पसंद आ रही हैं। टॉप 3 में मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा और शोएब इब्राहिम थे। हालांकि, आखिरी लड़ाई टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और मनीषा के बीच थी। इसके अलावा, बॉलीवुड कलाकार सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरेशी अपनी आने वाली फिल्म मर्डर मुबारक को प्रमोट करने के लिए फिनाले के दौरान मौजूद थे।
अरशद वारसी, फराह खान और मलायका अरोड़ा इस सीज़न के सेलिब्रिटी थे। 'झलक दिखला जा 11' को गौहर खान और ऋत्विक धनजानी ने होस्ट किया था। पांच फाइनलिस्ट धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा ने ग्रैंड फिनाले रात के लिए अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी थी।
ये थे फिनाले के खास मेहमान
इस ग्रैंड फिनाले में कई सारे स्पेशल गेस्ट भी अपना जलवा बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां बॉलीवुड स्टार सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरेशी और संजय कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। 'झलक दिखला जा 11' का ग्रैंड फिनाले सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया।
इसे भी पढ़ें-
क्या 'लव सेक्स एंड धोखा 2' की कहानी का है बिग बॉस से कनेक्शन? जानिए क्या है पूरी खबर