टीवी एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी मां बन गई हैं। 'कुंडली भाग्य' फेम रूही चतुर्वेदी ने पति शिवेंद्र ओम सान्याल के साथ शादी के पांच साल बाद अपने पहले बच्चे का 11 जनवरी को दुनिया में स्वागत किया है। रूही चतुर्वेदी ने प्यारी से नन्ही परी को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर प्रीता अरोड़ा और सना सैयद के बाद अब रूही चतुर्वेदी ने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को ये खुशखबरी दी है। शक्ति अरोड़ा से लेकर श्रद्धा आर्या तक ने उनकी बेटी पर खूब प्यार बरसाया है। कुछ दिनों पहले,'कुंडली भाग्य' की शर्लिन ने अपने मैटरनिटी शूट से क्यूट बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करके अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।
रूही चतुर्वेदी ने दिया बेटी को जन्म
11 जनवरी को, रूही चतुर्वेदी ने अपनी बेटी के जन्म के बाद ये खबर इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस से शेयर की है। उन्होंने एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें बैकग्राउंड में एक टेडी बियर था, जिस पर लिखा था, 'दुनिया में आपका स्वागत है, बेबी गर्ल। रूही-शिवेंद्र 9/01/25'। अब 2025 की शुरुआत में ही एक अभिनेत्री ने अपने मां बनने की खुशखबरी दी है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारी बच्ची आ गई है! #शिवकीरूह #हमारीबेटी #लवलव #ब्लेस्ड लाइफ।' कुछ दिनों पहले उनकी गोद भराई भी हुई थी, जिससे जुड़ी झलकियां एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। बता दें कि एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।
कौन हैं रूही चतुर्वेदी?
रूही चतुर्वेदी की बात करें तो उन्होंने 2019 में 2 दिसंबर को शिवेंद्र से शादी की थी। 'कुंडली भाग्य' से सफलता पाने के बाद एक्ट्रेस ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' में भी भाग लिया। उनके पति ने 'छोटी सरदारनी' में निमृत कौर अहलूवालिया के साथ काम किया है। नवंबर 2024 में अपने पति के जन्मदिन के दिन उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। ये खबर सामने आने के बाद से इंडस्ट्री के लोग और उनके दोस्त उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाई दे रहे हैं। रूही चतुर्वेदी 6 साल से टीवी इंडस्ट्री में हैं।