A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'खतरों के खिलाड़ी 14' के इस कंटेस्टेंट की रोहित शेट्टी को देख हो जाती है सिट्टी पिट्टी गुल, बोले- 'स्टंट से डर नहीं'

'खतरों के खिलाड़ी 14' के इस कंटेस्टेंट की रोहित शेट्टी को देख हो जाती है सिट्टी पिट्टी गुल, बोले- 'स्टंट से डर नहीं'

'खतरों के खिलाड़ी 14' के कंटेस्टेंट्स और रोहित शेट्टी के बीच हमेशा बहुत ही अच्छी बॉन्ड देखने को मिलती है, लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ियों को उनके गुस्से से बहुत डर लगता है। उन्ही में से एक हैं कंटेस्टेंट शालीन भनोट जिन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें स्टंट से नहीं रोहित शेट्टी से डल लगता है।

खतरों के खिलाड़ी के इस कंटेस्टेंट को रोहित शेट्टी से लगता है डर- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM खतरों के खिलाड़ी के इस कंटेस्टेंट को रोहित शेट्टी से लगता है डर

'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर इन दिनों कई मजेदार खबरे सामने आ रही है, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। टीवी का पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने 14वें सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। ये नया सीजन रोमानिया में 'डर की नई कहानियां' पर बेस्ड होने वाला है। वहीं हर कंटेस्टेंट्स किसी न किसी वजह से इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में शालीन भनोट के साथ स्टंट के दौरान हुए हादसे के बाद वह एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 14' के कंटेस्टेंट शालीन भनोट ने खुलासा किया है कि रोहित शेट्टी को गुस्से में देखकर उन्हें बहुत डर लगता है।

रोहित शेट्टी से डरते हैं शालीन भनोट

'खतरों के खिलाड़ी 14' में इस बार एक से बढ़कर एक दमदार कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है। शालीन भनोट से जब शो के प्रिमियम  के दौरान पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस बात का डर है तो एक्टर ने कहा, 'मुझे किसी भी टास्क और स्टंट को लेकर डर नहीं लगता है, लेकिन शो में जब रोहित शेट्टी सर गुस्सा करते हैं तो मेरी रूह कांप जाती है... सर बहुत अच्छे पर जब उन्हें गुस्सा आता है तो सबकी बोलती बंद हो जाती है।'

रोहित शेट्टी के लिए कही ये बात

शालीन भनोट से जब पूछा गया कि वे रोहित शेट्टी को जितना जानते हैं उसके हिसाब से वे उन्हें कौन सा स्टंट दे सकते हैं? एक्टर बोले, 'रोहित शेट्टी सर की बात करूं तो वो मुझे कोई भी खतरनाक स्टंट दे सकते हैं, लेकिन मुझे स्टंट से ज्यादा, उनसे डर लगेगा क्योंकि वह मुझे जो भी टास्क देंगे मुझे ध्यान रखना होगा की मेरा ज्यादा फोकस स्टंट को करने में होना चाहिए न कि उन्हें परेशान न करने में।'

शालीन भनोट को ऐसे मिला था ऑफर

'बिग बॉस 16' में आने के दौरान शालीन भनोट को 'खतरों के खिलाड़ी' की पेशकश की गई थी। हालांकि उस समय उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। बिग बॉस से उन्हें खूब नेम फेम मिला है। शालीन भनोट अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं।