A
Hindi News मनोरंजन टीवी Khatron Ke Khiladi 13: इंतजार हुआ खत्म! जुलाई में नहीं इस दिन ऑनएयर होगा शो! इस बड़े सीरियल को किया रिप्लेस

Khatron Ke Khiladi 13: इंतजार हुआ खत्म! जुलाई में नहीं इस दिन ऑनएयर होगा शो! इस बड़े सीरियल को किया रिप्लेस

रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो की ऑनएयर डेट सामने आई है।

twitter- India TV Hindi Image Source : TWITTER Khatron Ke Khiladi 13

'खतरों के खिलाड़ी 13' एक ऐसा शो है जिसका सभी को इंतजार है। जैसा कि हम जानते हैं, रोहित शेट्टी का शो भारतीय टीवी पर सबसे कठिन शो में से एक है। 'खतरों के खिलाड़ी' टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो में से एक है। 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है। इस शो के प्रतियोगी लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इसी बीच शो के ऑन एयर होने की खबर सामने आई है। 

'द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग पर थिएटर मालिक को मिली ISIS की धमकी, कहा- बम से उड़ा देंगे…

रोहित शेट्टी का मशहूर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन लोगों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह शो जल्द ही जून की इस तारीख को ऑन एयर होने वाला है। बता दें पहले यह खबर थी कि ये शो जुलाई में शुरू होगा, लेकिन अभी नई रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि शो अब जून 17 को ऑनएयर होगा। बता दें ये शो टीआरपी के मामले में भी सबसे आगे रहता है। इस शो को दर्शक 17 जून 2023 से रात नौ बजे से देख सकेंगे। अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस खबर को जानने के बाद फैंस में काफी खुशी है।

Delhi Murder Case: साहिल खान के जैसे कसाब ने भी बांधा था हाथ में कलावा, फिल्ममेकर ने उठाए बड़े सवाल

Khatron Ke Khiladi 13: शो से हुई इस कंटेस्टेंट की छुट्टी! नाम जानकर आप भी बोलेंगे 'oh shit'

रिपोर्ट के अनुसार ये शो शनिवार और रविवार को प्रसारित होने वाले शो 'बेकाबू' को रिप्लेस करेंगा। इस शो में शालीन भनोट नजर आते थे। जिन्होंने इस शो से लोगों के दिल में अच्छी खासी जगह बनाई। इस सीजन में डेजी शाह, अर्जित तनेजा, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, ध्वनि मुफकीर, न्यारा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स शामिल हैं। अभी सब दक्षिण अफ्रीका में हैं जहां इस सीजन का आयोजन किया जाएगा।