A
Hindi News मनोरंजन टीवी KBC 16 में अमिताभ बच्चन से हुई बड़ी चूक, किसी और को बता दिया इस शख्स की पत्नी, उलट-पलट दिया इतिहास

KBC 16 में अमिताभ बच्चन से हुई बड़ी चूक, किसी और को बता दिया इस शख्स की पत्नी, उलट-पलट दिया इतिहास

'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन में एक बड़ी चूक हो गई है। मेकर्स ने गलत फैक्ट्स पेश किए, जिसे अमिताभ बच्चन ने गलत ही पेश कर दिया। अब इस पर लोगों की नजर गई और बवाल खड़ा हो गया।

Amitabh bachchan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन।

'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन के हालिया एपिसोड में मेकर्स ने बड़ी गलती कर दी है। लेटेस्ट एपिसोड में भारत की पहली बोलती फिल्म 'आलम आरा' की एक्ट्रेस जुबैदा के जीवन को गलत तरीके से पेश किया गया। उनसे जुड़े सवाल को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया। बीते एपिसोड में वरुण धवन और सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' के डायरेक्टर सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शो का हिस्सा बने। अब इस शो को लेकर जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद ने आलोचना की है। उन्होंने सवाल को ही गलत करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स से माफी मांगने के लिए भी कहा है। खालिद ने साफ तौर पर कहा कि रिसर्च की कमी के चलते ये गलती हुई है।

क्या था सवाल?

अमिताभ बच्चन ने वरुण और डायरेक्टर राज निदिमोरू से सवाल पूछा था, 'कौन सी एक्ट्रेस अपने पति, जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह के साथ विमान दुर्घटना में दुखद रूप से मर गई?' इसके लिए ऑप्शन्स दिए गए- सुलोचना, मुमताज, नादिरा और जुबैदा। दो लाइफ लाइन का प्रयोग करने के बाद वरुण और राज ने जुबैदा को लॉक किया। इस जवाब को सही बताया गया। इसके बाद अमिताभ ने इस सवाल से जुड़े कई फैक्ट्स बताए। उन्होंने कहा कि जुबैदा ने महाराजा हनवंत सिंह से शादी की थी और विमान दुर्घटना में उनकी दुखद मृत्यु हुई। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जुबैदा के जीवन पर एक फिल्म भी बनी। इसमें करिश्मा कपूर लीड हीरोइन थी। फिलहाल इसे सुनने के बाद दर्शक कंफ्यूज हुए और इस पर जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद की नजर पड़ी और उन्होंने शो को लेकर सवाल खड़े कर दिए। 

यहां देखें पोस्ट

खालिद ने उठाया मुद्दा

जुबैदा के बेटे खालिद मोहम्मद ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि असल में उनकी मां की शादी महाराजा हनवंत सिंह से नहीं बल्कि हैदराबाद के महाराज नरसिंहगीर धनराजगीर ज्ञान बहादुर से हुई थी। खालिद ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, 'यह मेरी दिवंगत मां जुबैदा बेगम हैं। जब 'आलम आरा' बनी तो मेरी मां पैदा भी नहीं हुई थीं। इस गलती के लिए शो को मेकर्स को कम से कम माफी तो मांगनी ही चाहिए। कौन बनेगा करोड़पति... जो भी फैसला करे, मैं केबीसी पर सफाई देने की गुजारिश कर रहा हूं। जुबैदा एक मशहूर एक्ट्रेस थीं जिन्होंने 'आलम आरा' में काम किया था। मेरी मां जुबैदा नहीं थी, वो एक्टिंग करना चाहती थीं लेकिन उनके सख्त पिता ने उन्हें इसकी मंजूरी नहीं दी। आपकी रिसर्च टीम ऐसी गलती कैसे कर सकती है?' अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या मेकर्स सफाई देते हैं।