Kaun Banega Crorepati 15: 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन काफी पसंद किया जा रहा है। शुक्रवार को 29वें एपिसोड की अमिताभ बच्चन ने शानदार तरीके से शुरुआत की। हॉटसीट पर रोल ओवर कंटेस्टेंट से शुरुआत हुई लेकिन तुरंत ही एसबीबीएस के स्टूडेंट अभिनव सिंह को हॉट सीट पर आने का मौका मिला। जिन्होंने अपनी फोटोग्राफी के शौक के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन और दर्शकों को प्रभावित किया। वह 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर गए।
12 लाख 50 हजार का सवाल
इनमें से किस इकाई का नाम एक वैज्ञानिक के नाम पर नहीं है?
ऑप्शन्स
A. रेडियन
B. सीवर्ट
C. कूलम्ब
D. ऐंग्स्टॉम
सही जवाब- रेडियन
25 लाख के सवाल पर छोड़ा शो
एसबीबीएस के स्टूडेंट अभिनव सिंह ने अपना खेल काफी बेहतरीन तरीके से खेला। लेकिन 12 लाख 50 हजार के सवाल को जीतने तक उनके पास एक भी लाइफ लाइन नहीं बची थी। इसलिए 25 लाख के सवाल में कंफ्यूजन होने पर उन्होंने बिना किसी नुकसान के शो से क्विट करने का फैसला लिया।
25 लाख का सवाल
भारत की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे?
ऑप्शन्स
A. फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट
B. ड्वाइट डेविड आइज़नहावर
C. जॉन एफ केनेडी
D. रिचर्ड एम निक्सन
सही जवाब- ड्वाइट डेविड आइज़नहावर
आपको बता दें कि सोमवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर देश के सबसे मशहूर स्टेंडअप कॉमेडियन जाकिर खान बैठने वाले हैं।
The Great Indian Family Review: विक्की कौशल की फिल्म में है गजब का ट्विस्ट, जानिए कैसी है भजन कुमार की कहानी
शाहरुख खान से फैन ने पूछा सबसे अच्छी फिल्म का नाम, मिला ऐसा जवाब कि लोग लगा रहे ठहाके