हिंदी सिनेमा के महानायक Amitabh Bachchan एक बार फिर लोगों को करोड़पति बनाने के लिए आ रहे हैं। सोनी चैनल के हिट क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन का ऐलान हो चुका है। 'KBC 15' में एक बार फिर अमिताभ बच्चन कंप्यूटर जी की सहायता से सवाल दागेंगे और सही जवाब देने वालों पर पैसों की बरसात करेंगे। 'Kaun Banega Crorepati 15' के मेकर्स ने शो का ऐलान करते हुए एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी दी गई है।
कैसे करें 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए रजिस्ट्रेशन
'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला हॉट सीट तक पहुंचने का रास्ता खोजने के लिए मैप को देखती है। अंत में वह हॉट सीट पर पहुंच जाती हैं। वह बिग बी से खेल खेलने के लिए कहती है, जिस पर अमिताभ बच्चन जवाब देते हैं, हॉट सीट पर पहुंचने के लिए उलूल-जुलूल हाथकंडे मत अपनाइये। अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं कि बस फोन उठाएं क्योंकि 29 अप्रैल को रात 9 बजे से पंजीकरण करने का यही एकमात्र तरीका है। मेरे प्रश्न का उत्तर दें और आपका पंजीकरण शुरू हो जाएगा।'
बता दें कि 'Kaun Banega Crorepati' का 14वां सीजन 7 अगस्त, 2022 को शुरू हुआ था, जिसने आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। इस सीजन में आमिर खान, मैरी कॉम और सुनील छेत्री सहित स्पोर्ट्स आइकॉन, मिताली मधुमिता, वीरता पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला अधिकारी ने भाग लिया था। Amitabh Bachchan के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आए थे। इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी। आने वाले समय में अमिताभ बच्चन के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। जिनमें दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट K' का नाम भी शामिल है।
(इनपुट- आईएएनएस)
यह भी पढ़ें: 'सामंथा फिल्म चलाने के लिए ड्रामा कर रही है', फेमस प्रोड्यूसर ने दिया शॉकिंग स्टेटमेंट
Ileana D'cruz बिना शादी किए बनेंगी मां, प्रेग्नेंसी पोस्ट पर फैंस ने पूछा- कौन है पिता?
Virat Kohli के आउट होते ही अनुष्का शर्मा के चेहरे की उड़ी हवाइयां, कैमरे में कैद हुआ एक्ट्रेस का रिएक्शन