A
Hindi News मनोरंजन टीवी Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का गेम शो इस दिन से होगा शुरू, फिर चमकेगी लोगों की किस्मत

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का गेम शो इस दिन से होगा शुरू, फिर चमकेगी लोगों की किस्मत

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' शुरू होने वाला है। 'केबीसी 15' के नए प्रोमो में शो की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी गई है।

Kaun Banega Crorepati 15 amitabh bachchan game show starting Aug 14- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Kaun Banega Crorepati 15

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' शुरू होने वाला है। टीवी का पॉपुलर क्विज बेस्ड गेम रियलिटी शो 'केबीसी 15' इस बार भी बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले हैं। टीआरपी लिस्ट में बिग बी का शो धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस शो का हर सीजन अब तक सुपरहिट रहा है। इसी बीच शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में 'कौन बनेगा करोड़पति 15' से जुड़ी खास जानकारी दी गई है।

केबीसी 15 का शानदार सेट
क्विज बेस्ड गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पिछले 23 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 15 शुरू होने वाला है, इस बात की जानकारी खुद शो के मेकर्स ने दी है। 'कौन बनेगा करोड़पति 15' का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें शो की लॉन्च डेट का ऐलान किया है। इस बार भी शो को अमिताभ बच्चन नए अंदाज में होस्ट करने वाले हैं। इस वीडियो में 'केबीसी 15' का शानदार सेट देखने को मिल रहा है। इस प्रोमो वीडियो में आप बिग बी को फॉर्मल लुक में देख सकते हैं। फैंस को एक्टर का ये लुक बहुत पसंद आ रहा है।  

इस दिन से होगा शुरू
अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के वीडियो कैप्शन में लिखा, 'ज्ञानदार, धनदार और शानदार तरीके से आ रहा है #KaunBanegaCrorepati15 आपसे मिलने एक नए रूप में!' 14 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार हर रात 9 बजे शो टेलीकास्ट होगा।

अमिताभ बच्चन अपकमिंग फिल्म
'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। केबीसी का 15वां सीजन सोनी चैनल पर टेलीकास्ट होगा। अमिताभ बच्चन अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा बिग बी 'कल्कि 2898 एडी' और 'गणपत पार्ट 1' में दिखाई देंगे।  

ये भी पढ़ें-

कंगना रनौत ने Oppenheimer के विवादित सीन को बताया फेवरेट, वीडियो शेयर कर दिया रिव्यू

Dream Girl 2 Teaser: दिल का टेलीफोन बजाने के लिए तैयार है 'ड्रीम गर्ल', लाल साड़ी में दिखीं आयुष्मान खुराना की अदाएं

KKK 13 Elimination: रोहित शेट्टी के शो से अंजुम फकीह की हुई छुट्टी, ऐश्वर्या शर्मा ने मारी बाजी