A
Hindi News मनोरंजन टीवी 'बिना रीढ की हड्डी वाले हैं', मलालत झेल टॉप कंटेस्टेंट बने करणवीर मेहरा, कैसे कलर्स के लाड़ले को छोड़ा पीछे

'बिना रीढ की हड्डी वाले हैं', मलालत झेल टॉप कंटेस्टेंट बने करणवीर मेहरा, कैसे कलर्स के लाड़ले को छोड़ा पीछे

बिग बॉस-18 अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर चुका है। दिन पर दिन घर के अंदर तनाव बढ़ता जा रहा है। बीते रोज बिग बॉस के सेट पर कंगना रनौत भी अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। यहां कंगना ने करणवीर मेहरा को वर्तमान में टॉप कंटेस्टेंट बताया है।

Karanveer Mehra- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM करणवीर मेहरा

टीवी की दुनिया का बेहद पॉपुलर रियालिटी शो 'बिग बॉस-18' अपने 87 दिनों का सफर तय कर चुका है। अब घर में केवल 10 कंटेस्टेंट रह गए हैं। बीते रोज बिग बॉस के सेट पर कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। यहां कंगना रनौत ने करणवीर मेहरा को बिग बॉस-18 का वर्तमान में टॉप कंटेस्टेंट बताया है। करणवीर मेहरा भले ही अब टॉप कंटेस्टेंट्स में गिने जाने लगे हैं, लेकिन उनका यहां तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किल रहा है। करणवीर मेहरा को बिग बॉस-18 के शुरुआती दिनों में खूब मलालत झेलनी पड़ी थी। इतना ही नहीं लोगों ने करणवीर मेहरा को बिना रीढ की हड्डी वाला इंसान तक बता दिया था। अब करणवीर ने दमदार वापसी की है और टॉप कंटेस्टेंट बन गए हैं। 

अब इस हफ्ते हो सकता है बड़ा एविक्शन

बिग बॉस-18 का सफर अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश करने वाला है। बीते हफ्ते शो से सारा खान को बाहर कर दिया गया था। अब घर में केवल 10 कंटेस्टेंट बचे हैं। जिसमें कलर्स के लाड़ले एक्टर कहे जाने वाले विवियन डीसेना को भी करणवीर ने पीछे छोड़ दिया है। बीते रोज बिग बॉस-18 के सेट पर कंगना रनौत ने खुद इसका खुलासा किया है। जिसमें कंगना ने बताया कि करणवीर मेहरा वर्तमान में शो के टॉप कंटेस्टेंट हैं। बता दें कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग की घर के अंदर अच्छी दोस्ती है और दोनों ही दमदार कंटेस्टेंट है। 

शो में इन घरवालों के बीच चल रही जंग

बता दें कि बिग बॉस-18 के घर में अब केवल 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं और इस हफ्ते भी इविक्शन होने वाला है। वर्तमान में बिग बॉस-18 के घर के अंदर टॉप कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इनमें से करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा घर के अंदर कशिश कपूर, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे और श्रुतिका के बीच जंग देखने को मिल रही है। अब देखना होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से किसकी विदाई होती है।