A
Hindi News मनोरंजन टीवी कपिल शर्मा की रील पत्नी सुमोना चक्रवर्ती ने समाज पर साधा निशाना, पोस्ट शेयर कर महिलाओं के लिए लिखी ये बात

कपिल शर्मा की रील पत्नी सुमोना चक्रवर्ती ने समाज पर साधा निशाना, पोस्ट शेयर कर महिलाओं के लिए लिखी ये बात

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को एक बड़ा मैसेज दिया है। साथ ही समाज की दकियानूसी सोच पर भी अपनी राय दी है।

Sumona Chakraborty- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM समाज पर सुमोना चक्रवर्ती ने साधा निशाना

'द कपिल शर्मा' शो में कपिल शर्मा की वाइफ के किरदार में नजर आ चुकी सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। सुमोना आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इसी बीच सुमोना अपने एक और पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में सुमोना ने अपने इंस्टा पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर कुछ ऐसा लिखा है जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है।  

सफेद बाल फ्लॉन्ट करती दिखीं सुमोना

सुमोना ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वह अपने सफेद बाल को फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आ रही हैं। हालांकि उनकी तस्वीरों से ज्यादा जिस चीज ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी खींचा है वो है सुमोना का कैप्शन ने। सुमोना ने अपनी इन तस्वीरों के साथ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं के प्रति समाज की धारणा के बारे में बात की है। 

समाज की सोच पर सुमोना ने कही ये बात

सुमोना ने लिखा है- 'ग्रे हेयर'..कई महिलाएं हैं जो मुझे कह रही हैं कि मुझे अपने बार कलर कर लेने चाहिए। क्योंकि ये सफेद दिख रहे हैं। वहीं मेरे जितने भी मेल फ्रेंड्स है वो मेरी तारीफ कर रहे हैं कि मैं इसमें सुंदर दिख रही हूं। ये सब देखकर मैं ये सोच रही हूं कि ऐसा क्या है जो सोसयटी में रहने वाली महिलाएं अपना नहीं सकती हैं? एक तरफ तो आदमी सफेद बालों में बहुत अच्छे लगते हैं। उनकी तारीफ की जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम एक्टर हैं और हमें फैशन और समाज में जो हो रहा है, उसकी लगाकार जानकारी रखने की जरूरत है।'

महिलाओं को सुमोना ने दिया से खास मैसेज

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'आप जो भी करते हैं (हेयर कलर/बोटोक्स/शादी,आदि) - ऐसा इसलिए करें क्योंकि आप करना चाहते हैं। इसलिए नहीं कि जरूरत है। हर गुजरते साल के साथ शरीर में बदलाव आएगा। हमें विकसित होना होगा और खुद को स्वीकार करना सीखना होगा और जितनी खूबसूरती से और शालीनता से हम खुद को स्वीकार करेंगे वो हमारे लिए उतना ही अच्छा होगा।'

इन्हें भी पढ़ेंः

मलाइका अरोड़ा से पहले इन एक्ट्रेस को ऑफर हुआ छैया-छैया, इस डर की वजह से इन एक्ट्रेसेज ने ठुकरा दिया गाना

पत्नी और दोनों बेटियों को छोड़ विदेशी गर्ल फ्रेंड के साथ लिवइन में है अर्जुन रामपाल, इस एक्टर की एक्स वाइफ से भी जुड़ा था नाम

सलमान खान के सबसे छोटे क्यूट फैन को देख आप भी हो जाएंगे लट्टू, जमकर वायरल हो रहा वीडियो