A
Hindi News मनोरंजन टीवी Jhalak Dikhhla Jaa Contestants Fees: शो में जबरदस्त रकम वसूल रहे हैं स्टार्स, Rubina Dilaik से ज्यादा फीस ले रहे ये Tiktoker

Jhalak Dikhhla Jaa Contestants Fees: शो में जबरदस्त रकम वसूल रहे हैं स्टार्स, Rubina Dilaik से ज्यादा फीस ले रहे ये Tiktoker

Jhalak Dikhhla Jaa Contestants Fees: 'झलक दिखला जा 10' में रूबीना दिलैक, शिल्पा शिंदे के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख (Faisal Shaikh) भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस शो में वो सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं।

Jhalak Dikhhla Jaa Contestants- India TV Hindi Image Source : JHALAK DIKHHLA JAA CONTESTANTS Jhalak Dikhhla Jaa Contestants

Highlights

  • 'झलक दिखला जा 10' में रूबीना, शिल्पा के साथ-साथ फैजल शेख भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं।
  • रूबीना दिलैक टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्हें काफी लोग पसंद करते हैं।

Jhalak Dikhhla Jaa Contestants Fees: टीवी जगत के मशहूर रिएलिटी शो झलक दिखला जा का नया सीजन 3 सितंबर यानी शनिवार से शुरू हो गया है। ये शो काफी सालों के ब्रेक के बाद फिर से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस बार झलक दिखला जा 10 में रूबीना दिलैक, शिल्पा शिंदे के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख (Faisal Shaikh) भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। खबरों के मुताबिक को इस शो में सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं। 

रूबीना दिलैक 

रूबीना दिलैक टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्हें काफी लोग पसंद करते हैं। इस बार इस शो में रूबीना कंटेस्टेंट सनम जौहर के साथ डांस करती नजर आएंगीं। एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों छोटे पर्दे पर छाई हुई हैं। बिग बॉस के बाद उनकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।रूबीना छोटी बहू, पुनर्विवाह और शक्ति जैसे सीरियल में वह काम कर चुकी हैं। रूबीना पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार वो एक एपिसोड के 7 लाख रूपये चार्ज कर रही हैं।

शिल्पा शिंदे

‘भाबी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी से मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे की गिनती पावरफुल सेलिब्रिटीज में से एक है। वह कई सालों से टीवी पर राज कर रही हैं और फैंस उनके आइकॉनिक रोल ‘अंगूरी भाभी’ को काफी पसंद करते थे। वहीं शिल्पा शिंदे अब झलक दिखला जा 10 में नजर आ रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक शिल्पा को एक एपिसोड के 5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।

फैजल शेख

फैजल शेख मनोरंजन जगत के सबसे चहेते स्टार में से एक हैं। फैजल शेख खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुके हैं। अब फैजल शेख झलक दिखला जा 10 में बतौर कंटेस्टेंट धमाल मचा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फैजल शेख को एक एपिसोड के 10 से 11 लाख रुपए तक मिल रहे हैं। फैजल शेख के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 28.2 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं।

निया शर्मा 

टीवी की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर कर देती हैं जो तहलका मचा देती है। वहीं निया  झलक दिखला जा 10 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक एपिसोड के 2.5 लाख रुपये ले रही हैं।

धीरज धूपर 

टीवी के पॉप्युलर शो 'कुंडली भाग्य' में करण लूथरा का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए धीरज धूपर इन दिनों 'झलक दिखला जा 10' में नजर आ रहे हैं। वह वहां पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। कुछ समय पहले ही वह पापा भी बने हैं। जानकारी के अनुसार धीरज एक एपिसोड के लिए 2.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। धीरज धूपर की भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फोलोइंग है।

Nia Sharma Video: उलझे-बिखरे बाल और फटे हुए कपड़े पहन रास्ते नाची एक्ट्रेस, लोगों ने उड़ाया खूब मजाक

अली असगर

कपिल शर्मा शो में दादी का रोल निभाकर हंसाने वाले कॉमेडियन और एक्टर अली असगर भी 'झलक दिखला जा 10' में नजर आ रहे हैं।अली असगर एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। वह काफी समय से अली छोटे पर्दे से गायब है।

अमृता खानविलकर

‘राजी’, ‘सत्यमेव जयते’ जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकीं अमृता खानविलकर अब 'झलक दिखला जा 10' में नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वो 1 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रही हैं।