A
Hindi News मनोरंजन टीवी Indian Idol 13 : 'ओ सजना' विवाद के बीच 'इंडियन आइडल 13' के मंच पर नेहा कक्कड़ ने किया फाल्गुनी पाठक का स्वागत

Indian Idol 13 : 'ओ सजना' विवाद के बीच 'इंडियन आइडल 13' के मंच पर नेहा कक्कड़ ने किया फाल्गुनी पाठक का स्वागत

Indian Idol 13 : 'इंडियन आइडल 13' के सेट पर नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में फाल्गुनी पाठक नजर आएंगी। जहां नेहा ने फाल्गुनी पाठक को लेजेंडरी सिंगर कहकर स्वागत किया।

Neha Kakkar welcomes Falguni Pathak on Indian Idol stage- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SONYTVOFFICIAL Neha Kakkar welcomes Falguni Pathak on Indian Idol stage

Highlights

  • 'इंडियन आइडल 13' के सेट पर नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में फाल्गुनी पाठक नजर आएंगी।
  • मेकर्स ने इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया है।

Indian Idol 13 : टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' को हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) जज कर रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों से नेहा कक्कड़ और सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के बीच सोशल मीडिया पर वार चल रहा है। दरअसल, नेहा कक्कड़ ने 'मैंने पायल है छनकाई' को रीमिक्स बनाया। फाल्गुनी पाठक को ये बात पसंद नहीं आई कि उनके गाने का रीमिक्स बनाया है। जिसके बाद डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक के प्रतिष्ठित गीत 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमेक बनाने के लिए नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा था, जिन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि वह बॉलीवुड गायिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहती हैं।

'इंडियन आइडल 13' के सेट पर पहुंचीं फाल्गुनी पाठक

इस बार 'इंडियन आइडल 13' के सेट पर नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में फाल्गुनी पाठक नजर आएंगी। मेकर्स ने इसका प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है। इस दौरान नेहा कक्कड़ ने डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक का सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' के सेट पर  उनको लेजेंडरी सिंगर कहकर स्वागत किया, जिसमें 'मैंने पायल है छनकाई' गाने के रीमेक को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग चल रही थी। हाल ही में फाल्गुनी ने नेहा के गाने 'ओ सजना' पर अपनी निराशा दिखाई है, क्योंकि यह उनके 90 के दशक के लोकप्रिय गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमेक है। इसके साथ ही दोनों सिंगर्स गरबा खेलते हुए भी नजर आईं। 

प्रोमो वीडियो में नेहा को प्रतियोगियों के साथ हाथों में डांडिया स्टिक पकड़े हुए दिखाया गया है। वह शो में "पौराणिक" फाल्गुनी का स्वागत करती है क्योंकि वे गरबा गीत गाना शुरू करते हैं और डांडिया रानी की धुन पर नृत्य करते हैं। अन्य जज जैसे हिमेश रेशमिया और होस्ट आदित्य नारायण को डांडिया बजाते देखा जा सकता है।  अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि लड़ाई सिर्फ दिखावा थी। 

53 वर्षीय गायिका ने पिंकविला को बताया कि वह मूल गीत के लिए अपने प्रशंसकों के प्यार को देखकर खुश हैं, जो मूल रूप से 1999 में रिलीज हुई थी। फाल्गुनी ने कहा, 'मैं इस गाने के लिए हर तरफ से इतना प्यार पाकर अभिभूत और अभिभूत महसूस कर रही हूं, इसलिए मुझे उनकी भावनाओं को साझा करना पड़ा।' फाल्गुनी ने यह भी साझा किया कि कक्कड़ के गाने के संस्करण 'ओ सजना' के निर्माताओं ने उनसे संपर्क नहीं किया था। पिंकविला के अनुसार, फाल्गुनी ने अपने प्रशंसक द्वारा एक कहानी फिर से साझा की जिसमें उन्होंने कक्कड़ पर मुकदमा करने के लिए कहा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कानूनी रास्ता अपनाने की योजना बना रही हैं, फाल्गुनी ने कहा, 'काश मैं कर पाती लेकिन अधिकार मेरे पास नहीं हैं।'

ये भी पढ़ें - 

 Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा से खतरनाक बदला लेगा तोषू, छोटी अनु को लेकर बनाया घिनौना प्लान

Ali Fazal Richa Chadha Wedding: भोली पंजाबन और गुड्डू भैया की शादी में हॉलीवुड सेलेब्स का लगेगा जमावड़ा, जानिए कौन-कौन होगा शामिल

 Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा से खतरनाक बदला लेगा तोषू, छोटी अनु को लेकर बनाया घिनौना प्लान

Khatron Ke Khiladi 12 Winner: तुषार कालिया ने जीती 'खतरों के खिलाड़ी-12' की ट्रॉफी, मिले 20 लाख रुपए