मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा 2 अप्रैल को 41 साल के हो जाएंगे। कपिल आज कॉमेडी किंग कहे जाते हैं मगर कपिल का ये सफर आसान नहीं था। इस बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है कि अमृतसर, पंजाब में जन्में कपिल शर्मा का असली नाम शमशेर सिंह हैं। कपिल शर्मा ने स्टार वन के शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3 में हिस्सा लिया और इस खिताब को अपने नाम किया। जीत की ट्रॉफी के साथ-साथ कपिल शर्मा को 10 लाख रुपये भी मिले। इन पैसों से कपिल ने अपनी बहन की शादी करवाई।
कपिल शर्मा के लिए जिंदगी उनती आसान नहीं थी जितनी लेविश लाइफ वो आज जी रहे हैं। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3 जीतने के बाद उन्हें कई शो में काम करने का ऑफर आया। इन शोज में भी उन्होंने कामयाबी के झंडे गाड़े। आज कपिल जैसे दिखते हैं शुरुआत में वैसे बिल्कुल नहीं थे। उन्होंने अपना खुद में ट्रांसफॉर्मेशन लाया और आज वह फिल्मों और कॉमेडी में महफिल लूट लेते हैं।
कपिल शर्मा ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के साथ जब अपना शो शुरू किया तो वो शो बहुत बड़ा हिट बन गया। हर बड़ा सेलिब्रिटी कपिल के शो में आना चाहता था। कपिल के साथ गुत्थी यानी कि सुनील ग्रोवर की जोड़ी खूब जमी। हालांकि, बाद में कपिल और सुनील की जोड़ी टूट गई और अब दोनों साथ काम नहीं करते। वहीं कपिल जब कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में काम कर रहे थे तो उनका नाम शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस के साथ जुड़ा। जिसका दोनों ने खंडन कर दिया।
कपिल शर्मा पर कई बार कई तरह के आरोप लगे, कभी बदतमीजी करने के तो कभी ऑर्गेनाइजर्स को तंग करने का। वहीं कपिल ने कई बड़े सितारों को इंतजार भी करवाया जिसमें अजय देवगन से लेकर शाहरुख खान तक शामिल हैं। वहीं कपिल शर्मा अपने ट्वीट को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं, कभी कपिल गाली गलौज करते हैं तो एक बार कपिल ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करके बीएमसी के कर्मचारियों पर घूसखोरी का आरोप लगाया था।
कपिल कई महीनों तक डिप्रेशन में रहे, उनका वेट भी बढ़ गया। हालांकि कपिल ने इन सबसे डील किया और अपनी कॉलेज की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की। कपिल और गिन्नी के दो बच्चे हैं, पहली बेटी जिसका नाम अनायरा है वहीं दूसरा बेटा हाल ही में पैदा हुआ है।