बिग बॉस फेम गोरी नागौरी को जान का खतरा, शिकायत के लिए पहुंचीं थाने तो सेल्फी लेकर भेज दिया घर
फेमस राजस्थानी डांसर Gori Nagori ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट से मदद मांगते हुए जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।
कॉन्ट्रोवर्शियल टीवी शो Bigg Boss 16 की एक्स कंटेस्टेंट रहीं Gori Nagori ने अपने एक पोस्ट से फैंस को शॉकिंग खबर दी है। राजस्थान की शकीरा कही जाने वालीं गोरी नागौरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रही हैं कि उनकी जान को खतरा है। इस वीडियो के साथ गोरी नागौरी ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि वह 22 मई को अपनी अपनी बहन की शादी में अजमेर के किशनगढ़ पहुंची थीं, जहां उनके साथ मारपीट हुई और जब वह शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचीं तो वहां उन्हें सेल्फी लेकर वापस भेज दिया गया।
गोरी नागौरी पर हुआ हमला
गोरी नागौरी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें साफ-साफ मारपीट होती दिखाई दे रही है। वीडियो के साथ गोरी ने कैप्शन में लिखा, 'हेलो दोस्तों मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो तो इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं। दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी जैसे कि मैं Merta सिटी रहती हूं और मेरे पिता और भाई नहीं है तो मेरा एक बड़ा जीजा जावेद है जिन्होंने बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा। तो मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी की और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है। किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत ज्यादा बुरी तरह से मेरी जीजू और उनके दोस्त भाई इन सब ने हमला किया।'
पुलिस वालों ने सेल्फी लेकर लौटाया
गोरी नागौरी ने पोस्ट में आगे बताया कि जब वह इस हमले की शिकायत करने गईं तो पुलिस वालों ने उनकी शिकायत नहीं ली और बोला कि घर का मामला है घर में निपटा लो। गोरी ने बताया कि पुलिस वालों ने उन्हें बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला की सेल्फी लो। गोरी अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं कि मैं एक अकेली लड़की हूं घर में मेरी मां है और हमें इन सब लोगों से खतरा है। अगर मेरी जान को कुछ भी होता है मुझे मेरी मां, मेरी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार यह लोग होंगे जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं।'
यह भी पढ़ें: कौन है वो लड़की, जिसने 60 साल के खलनायक Ashish Vidyarthi के साथ रचाई शादी