Hindi NewsमनोरंजनटीवीGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की प्रेगनेंसी रिपोर्ट निगेटिव, क्या सई को पता चलेगी सच्चाई?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की प्रेगनेंसी रिपोर्ट निगेटिव, क्या सई को पता चलेगी सच्चाई?
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। पाखी विराट और सई के बच्चे की सेरोगेट मदर बनी है। तबसे पाखी नई-नई चाल चल रही है।
Published : Jul 16, 2022 19:32 IST, Updated : Jul 16, 2022, 19:38:39 IST
टीवी के पसंदीदा शो गुम है किसी के प्यार में हमें रोज पाखी की नई चाल देखने को मिल रही है। इस शो में पिछले कुछ दिनों से पाखी की सेरोगेसी का ट्रैक चल रहा है। पाखी अपनी चाल चलकर प्रेग्नेंसी के बहाने से विराट के पास आने में लगी रहती है। हालांकि इस बात की जानकारी सई को है, लेकिन वह बस अपने बच्चे की वजह से पाखी को सह रही है।
पाखी प्रेग्नेंट नहीं है
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि भवानी और सई, पाखी को लेकर अस्पताल जाएंगे क्योंकि पाखी ने बताया कि उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है, लेकिन जब डॉक्टर पाखी का चेकअप करेगी तो पता चलेगा कि वह प्रेग्नेंट नहीं है। पाखी भी ये सुनकर हैरान हो जाती है।
डॉक्टर को लगी गोली
जैसे ही डॉक्टर, सई को ये बताने जाती है तो अचानाक से कोई डॉक्टर को गोली मार देता है। बता दें वो गोली मारने वाली शख्स और कोई नहीं बल्कि वैषाली है। वैषाली ये अपनी बेटी की खुशी के लिए करती है और ये करने में उसे कोई दुख नहीं है। अब क्या वैशाली और पाखी की सच्चाई सामने आ पाएगी या नहीं, ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।