A
Hindi News मनोरंजन टीवी Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: विराट की लापता पाखी का लगा पता, पकड़ाई रंगे हाथों

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: विराट की लापता पाखी का लगा पता, पकड़ाई रंगे हाथों

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

twitter- India TV Hindi Image Source : TWITTER Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein

'गुम हैं किसी के प्यार में' में हमे हर रोज मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलते है। जिस कारण फैंस इस सीरियल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस शो में दिखाया गया था कि पाखी विराट और वीनू को छोड़कर हमेशा के लिए चले गई है। हाल ही में पाखी यानि ऐश्वर्या शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साउथ अफ्रीका में नजर आ रही है।

Parineeti Chopra सगाई कर वापस लौटी मुंबई, Raghav Chadha को लेकर कहा दिल...

बता दें ऐश्वर्या शर्मा केप टाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग कर रही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। हाल ही में जो ऐश्वर्या शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह अर्चना गौतम के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अर्चना गौतम ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया है। इस वीडियो में चार लोग डाइनिंग टेबल में बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अर्चना के पास ऐश्वर्या शर्मा बैठी नजर आ रही हैं। जैसे ही अर्चना ने वीडियो का कैमरा ऐश्वर्या की तरफ घुमाया वहां हंसने लगी क्योंकि वह अचार खा रही थी।

Suhana Khan ने स्विमिंग पूल के अंदर दिखाई अदाएं, देखकर पापा शाहरुख भी रह गए हैरान

'द केरला स्टोरी' तमिलनाडु में नहीं हुई थी बैन, जानिए क्या था स्क्रीनिंग रोकने का कारण

इस दौरान अर्चना गौतम ने बताया कि ये बहुत ही चाव के साथ अचार खाती हैं। दो बड़े-बड़े अचार रखे थे जो कि ये चट कर गईं। फिर ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें अचार बहुत पसंद है। बता दें ऐश्वर्या शर्मा ने 'गुम हैं किसी के प्यार में' छोड़ने के बाद खतरों के खिलाड़ी 13 में शामिल हो गई थी। इस सीजन में डेजी शाह, अर्जित तनेजा, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, ध्वनि मुफकीर, न्यारा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स शामिल हैं। अभी सब दक्षिण अफ्रीका में हैं जहां इस सीजन का आयोजन किया जाएगा।