Anupamaa के मिलने से पहले अनुज के जीवन में आई ये बड़ी चीज, एक्टर की खुशी हुई दोगुनी
अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना ने अपनी रियल लाइफ अनुपमा यानि उनकी पत्नी के लिए कार खरीदी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
'अनुपमा' में हमे हर रोज मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलते है। इसी कारण ये शो लोगों को काफी पसंद आता है। साथ ही ये इस सीरियल हमेशा टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर रहता है। हाल ही में इस शो में दिखाया जा रहा है कि जल्द ही अनुज और अनुपमा एक होंगे। अनुज और अनुपमा अभी तक एक नहीं हुए हैं, लेकिन अनुज का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना की लाइफ में एक ऐसी चीज आई है जिससे एक्टर की खुशी दोगुनी हो गई है।
Shehnaaz Gill ने इस शख्स के लिए लग्जरी कारों को छोड़ रात को की ऑटो की सवारी, वायरल हो रही तस्वीरें
-15 डिग्री सेल्सियस में इस फेमस एक्ट्रेस ने किया ये खतरनाक कारनामा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बता दें अनुपमा के साथ-साथ अनुज का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। फैंस अनुज को काफी पसंद करते हैं। बता दें गौरव खन्ना ने हाल ही में अपनी पत्नी अकांक्षा चमोला के लिए एक कार खरीदी है। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को उनकी पत्नी अकांक्षा चमोला ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने पति को थैंक्यू बोला है। अनुज की इस कामयाबी के लिए फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
AI ने किया कमाल, Amitabh Bachchan की बना दी ऐसी तस्वीर, लोगों ने की सलमान खान से तुलना
बता दें फैंस अनुज को हमेशा अनुपमा के साथ देखना चाहते हैं और इस पल का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना को बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड मिला था। इस दौरान अनुज ने अपनी पत्नी अकांक्षा को अपना सबसे बड़ा सपोर्टर बताया था। गौरव ने कहा था कि MaAn की सबसे बड़ी सपोर्टर मेरी पत्नी अकांक्षा है। हाल ही में इस शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज अनुपमा से मिलने के लिए वापस आता है, लेकिन बरखा- माया और वनराज को ये बात पसंद नहीं आती और ये सभी चाहते है कि अनुज वापस नही आए। वहीं अनुज को रोकने के लिए माया घटिया हरकत करेगी। वह उसके बैग से सारा सामान निकालकर वापिस रख देगी। साथ ही उसे घर में बंद कर देगी।