A
Hindi News मनोरंजन टीवी BB 18 Voting: दर्शकों को पसंद नहीं आया ईशा-अविनाश का नैनमटक्का? मिले सबसे कम वोट, रजत की हुई चांदी

BB 18 Voting: दर्शकों को पसंद नहीं आया ईशा-अविनाश का नैनमटक्का? मिले सबसे कम वोट, रजत की हुई चांदी

बिग बॉस-18 में वोटिंग का सिलसिला जोरों पर है। घर में रह रहे 7 कंटेस्टेंट्स के ऊपर इविक्शन की तलवार लटक रही है। अब देखना होगा कि इस हफ्ते घर से कौन बाहर होता है।

Eisha Singh And Avinash Mishra- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा

बिग बॉस-18 अब अपने अंतिम सफर पर है। चंद हफ्तों में ही शो का समापन होने वाला है। शो ने अब तक 90 दिनों यानी 3 महीने का सफर पूरा कर लिया है। बिग बॉस-18 के घर में अब केवल 10 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें से 7 इविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं। शो के अंदर टॉप-5 में गिने जा रहे कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह लंबे समय से सुर्खियों में हैं। दोनों का नैनमटक्का भी खूब चर्चा में रहा। लेकिन अविनाश और ईशा का ये नैनमटक्का दर्शकों को पसंद नहीं आया है। इसका सबूत मिला है बिग बॉस की वोटिंग साइट से। बिग बॉस-18 में बचे 10 कंटेस्टेंट में से 3 लोग इविक्शन से बाहर हैं। टाइम गॉड चुम दरांग टाइम गॉड बनते ही 13वें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी हैं।

वहीं शिल्पा शिरोडकर और करण वीर मेहरा ने अपना नाम टास्क पूरा कर नॉमिनेशन से बाहर कर लिया था। अब घर में केवल 7 लोगों का नॉमिनेशन हो पाया है। वहीं दर्शकों ने बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स में से ईशा-अविनाश को सबसे कम वोट दिए हैं। वहीं वोटिंग की इस लिस्ट में रजत दलाल ने टॉप किया है। नॉमिनेशन की लिस्ट में विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे शामिल हैं। बिग बॉस 18 वोटिंग ट्रेंड्स वीक 13 bigg-boss-vote.com के मुताबिक, इस हफ्ते नामांकित सात प्रतियोगियों में से अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को सबसे कम वोट मिले। रजत दलाल सबसे अधिक वोट पाकर शीर्ष पर रहे, उनके बाद विवियन डीसेना और श्रुतिका अर्जुन रहे।

ये है वोटिंग की लिस्ट

रजत - 34% (23,688 वोट)
विवियन - 27% (18,854 वोट)
श्रुतिका - 13% (8,795 वोट)
चाहत- 8% (5,956 वोट)
कशिश - 6% (4,513 वोट)
ईशा - 6% (4,387 वोट)
अविनाश- 6% (4,098 वोट)
कुल वोट: 70271
 
वीकेंड के वार में बाहर हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट

बता दें कि शनिवार से बिग बॉस-18 में वीकेंड का वार शुरू होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस के सेट पर पहुंचेंगे। मौजूदा वोटिंग रुझानों के मुताबिक ईशा और अविनाश को इस हफ्ते एलिमिनेशन का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उन्हें सबसे कम वोट मिल रहे हैं। इससे पहले सारा खान को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। 

घरवालों से मिलने पहुंचे घरवाले

बता दें कि बीते 2 दिनों से बिग बॉस-18 के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट्स को घरवालों से मिलने का मौका दिया गया था। इस मौके पर कंटेस्टेंट्स के घरवाले भी बिग बॉस-18 के सेट पर पहुंचे। चाहत पांडे की मां ने यहां बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा की जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं चाहत की मां की ईशा की मां के साथ भी नोक-झोक देखने को मिली। वहीं करणवीर मेहरा की बहन भी शो में पहुंची थी। विवियन डीसेना की पत्नी नोरान भी शो में उनसे मिलने पहुंची। रजत दलाल की मां भी घर वालों से मिलीं।