A
Hindi News मनोरंजन टीवी इन 2 कंटेस्टेंट के लिए बुरी खबर लाया वीकेंड का वार, बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता

इन 2 कंटेस्टेंट के लिए बुरी खबर लाया वीकेंड का वार, बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता

बिग बॉस 18 के घर से रविवार को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ईडन रॉस और यामिनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सलमान खाने आज वीकेंड के वार में दोनों को कम वोटों के आधार पर घर से बाहर जाने का आदेश दिया।

Yamini- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM यामिनी

बिग बॉस 18 में आज रविवार को एक बार फिर वीकेंड के वार में सलमान खान स्टेज पर पहुंचे। घरवालों की तकरार के बीच शुरू हुआ आज का वीकेंड वार 2 कंटेस्टेंट्स के लिए बुरी खबर लेकर आया। बिग बॉस 18 के घर से अब 2 कंटेस्टेंट्स को एक साथ बाहर कर दिया गया है। ये दोनों कंटेस्टेंट हैं ईडन रॉस और यामिनी। ये दोनों कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर पहुंची थीं। आज सलमान खान ने दोनों को लोगों के कम वोटों के आधार पर घर के बाहर कर दिया है। अब घर में केवल 11 कंटेस्टेंट बचे हैं।  

 

घर में अब बची है केवल एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट

बता दें कि बिग बॉस के घर में सबसे पहले 2 कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई गई थी। जिसमें सबसे पहले दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर का नाम शामिल था। ये दोनों कंटेस्टेंट घर में आते ही काफी बवाल के मूड में दिखे। दोनों के बीच पहले से ही मनमोटाव की बातें भी देखने को मिलीं। इन दोनों के बाद बिग बॉस के घर में 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर ईडन रोज, यामिनी और अदिति मिस्त्री को घर में जगह दी गई थी। इनमें से अब तक दिग्विजय सिंह राठी को बाहर कर दिया गया है। इससे पहले अदिति को सबसे पहले घर से बाहर किया गया था। इसके बाद दिग्विजय सिंह को बिग बॉस के घर से बाहर होना पड़ा। अब रविवार को वीकेंड के वार के दिन यामिनी और ईडन रोज को भी घर से बाहर कर दिया गया है। 

अब 11 कंटेस्टेंट्स के बीच होगा ट्रॉफी का मुकाबला

अब बिग बॉस के घर में केवल 11 कंटेस्टेंट बचे हैं। अब तक 8 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाना पड़ा है। बिग बॉस 18 शुरुआत में काफी ठंडा रहा था। अब बिग बॉस 18 ने भी रफ्तार पकड़ ली है। अब देखना होगा कि इन 11 घरवालों में से ट्रॉफी पर कौन कब्जा जमा पाता है। अब तक टॉप-5 कंटेस्टेंट की बात करें तो करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरांग के साथ रजत दलाल भी इस लिस्ट में शामिल हैं।