Dipika Kakar Baby: दीपिका-शोएब के घर में आया नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर दी गुड न्यूज
Dipika Kakar Baby: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पेरेंट बन गए हैं। एक्ट्रेस शादी के 5 साल बाद मां बनी हैं। दीपिका की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई है।
Dipika Kakar Baby: 'ससुराल सिमर का' की फेम दीपिका कक्कड़ शादी के 5 साल बाद मां बनी है। शोएब इब्राहिम के घर नन्हे मेहमान का जन्म हुआ है। दोनों ने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज फैंस को दी है। एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा- 'अलहमदुलिल्लाह आज 21 जून 2023 को सुबह मैंने बेटे को जन्म दिया है। ये प्रीमैच्योर डिलीवरी है, चिंता की कोई बात नहीं है, मैं ठीक हूं।' 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बेटे को जन्म दिया है। साथ ही एक्ट्रेस ने डिलीवरी के बारे में भी कुछ खास अपेडट फैंस के साथ शेयर की है।
दीपिका-शोएब के घर में आया नन्हा मेहमान -
टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे हैं। बता दें कि जब से दीपिका कक्कड़ ने फैंस को बताया था कि वह मां बनाने वाली है, तभी से एक्ट्रेस के फैंस और उनका परिवार इस नए मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज ये इंतजार खत्म हुआ। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर में नन्हा मेहमान आ चुका है। दीपिका-शोएब के घर में बेटे ने जन्म लिया है।
दीपिका कक्कड़ की डिलीवरी अपडेट -
दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज देते हुए अपनी डिलीवरी के बारे में भी अपडेट दी है। एक्ट्रेस ने बताया की उनकी प्रीमैच्योर डिलीवरी है और उन्हें कोई तकलीफ नहीं हो रही है। वह डिलीवरी के बाद भी नॉर्मल फिल कर रही है। बता दें कि कुछ महीने पहले दीपिका कक्कड़ के टीवी इंडस्ट्री से ब्रेक लेने पर फैंस उनसे काफी गुस्सा हो गाए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बातों को गलत समझा गया है। मैं बस अपने बच्चे के साथ कुछ समय बिताना चाहती हूं, मेरा पास फ्यूचर में कोई भी अच्छा प्रोजेक्ट आएंगा तो में उस पर जरूर काम करूंगी।
ये भी पढ़ें-