A
Hindi News मनोरंजन टीवी कभी भी बदल जाता है रोल, एक्ट्रेस ने टीवी जगत का बताया सच, कहा- 'कुछ भी हो सकता है'

कभी भी बदल जाता है रोल, एक्ट्रेस ने टीवी जगत का बताया सच, कहा- 'कुछ भी हो सकता है'

टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने बताया कि कैसे टेलीविजन पिछले कुछ सालों में कितना बदल गया है और कैसे दर्शक आज भी हमारी कहनी और कास्ट से जुंड़े हुए है। साथ ही उन्होंने किसी भी वक्त किरदार बदल जाने के बारे में खुलकर बात की।

Deepshikha Nagpal- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM टीवी एक्ट्रेस का खुलासा

'शक्तिमान', 'सोन परी', 'शरारत' और 'बा बहू और बेबी' जैसे शो के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्हें बच्चे से लेकर बड़े तक सभी पहचानते हैं और प्यार करते हैं। उन्होंने हाल ही में टीवी जगत के बारे में कई खुलासे किए और बताया कि कैसे किसी भी वक्त आपका किरदार बदल दिया जाता है। दीपशिखा नागपाल का कहना है कि टीवी लोगों के जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाता है। शो के मेकर्स समाज से जुड़ी चीजों को दिखने की कोशिश करते हैं, जिससे कुछ अच्छे बदलाव हो सके।

टीवी से ही लोगों को असली पहचान मिली

द फ्री प्रेस जर्नल के को दिए इंटरव्यू में दीपशिखा नागपाल ने कहा कि टीवी की वजह से ही एक्ट्रेस और एक्टर घर-घर में मशहूर हुए हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'टेलीविजन ने समाज के पूरे दृष्टिकोण को बदल दिया है। मुझे लगता है कि टेलीविजन लोगों के विचार बदलने के लिए बहुत प्रभावशाली साबित हुआ है। माज में जो कुछ भी हो रहा है, वे टेलीविजन पर दिखा रहे हैं और जो कुछ भी वे टेलीविजन पर दिखा रहे हैं। वह समाज का प्रतिबिंबित होता है। एकमात्र चीज यह है कि टेलीविजन की वजह से अभिनेता अगर कोई टेलीविजन शो या रियलिटी शो कर रहे हैं तो वे घर-घर में मशहूर हो जाते हैं। यही सबसे बड़ी प्लस पॉइंट है।'

झटके में बदल जाएगा किरदार

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'कोई भी माध्यम, चाहे वह फिल्म हो या टेलीविजन वह लोगों की राय को प्रभावित करता है क्योंकि लोग वही देखते हैं जो वे देखना चाहते हैं, लेकिन खास तौर पर टीवी क्योंकि अभी भी गांव में दर्शक टेलीविजन पर अपना टाइम ज्यादा बीता रहे हैं। हाउस वाइफ, बच्चे और अन्य लोग जिनके पास खाली समय होता है, वे अक्सर टीवी की ओर रुख करते हैं। इसलिए इसका लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।' टीवी इंडस्ट्री में आए बदलावों पर कहती हैं, 'मैंने दूरदर्शन के दौर में अजनबी से अपनी टेलीविजन यात्रा शुरू की थी। फिल्मों से टीवी में आने का मेरा फैसला बहुत सही था। लेकिन कब आपका रोल बदल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा।'