अभिनेत्री छवि मित्तल कैंसर से मुक्त हो गई हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हालांकि छह घंटे की लंबी सर्जरी के बाद अब छवि कैंसर से मुक्त हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट भी शेयर किया था और कैंसर से उत्पन्न हुए दर्द और ठीक होने की प्रक्रिया के बारे में बताया था। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं।
आज (29 अप्रैल) को छवि मित्तल और मोहित हुसैन की शादी की सालगिरह है। दोनों की शादी 17 साल पहले 29 अप्रैल को हुई थी। इस मौके पर एक्ट्रेस ने बेहद इमोशनल पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पति मोहित हुसैन के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं।
एक तस्वीर में छवि अपने पति मोहित को किस करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने मोहित का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'प्रिय मोहित जब आपने मेरे पिता से मेरा हाथ मांगा, तो उन्होंने आपको यह कहते हुए चेतावनी देने की कोशिश की थी कि मैं अक्सर बीमार पड़ जाती हूं। उनका मतलब सिर्फ वायरल फीवर था, लेकिन क्या आपने कभी इस तरह की कल्पना की होगी कि मुझे कभी कैंसर जैसी भयानक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।'
उन्होंने आगे लिखा- 'मैं आपको अपने जीवन साथी के रूप में 100 गुना अधिक चुनूंगी, जिस तरह से आप हर चीज में मेरे साथ रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा कर सकता है। वह उनके साथ 17 साल और बिताने के लिए तैयार है।' अब जब आप मेरी ताकत और कमजोरियों के बारे में जानते हैं, तो क्या मैं अगले 17 वर्षों के लिए भी आपका हाथ मांग सकती हूं? आई लव यू हैंडसम! सालगिरह मुबारक हो!'
मोहित हुसैन ने छवी के नोट का जवाब देते हुए लिखा - 'बीमारी और स्वास्थ्य अवस्था में हम हमेशा एक-दूसरे के साथ हैं। हैप्पी एनिवर्सरी बेबी।'
बता दें कि छवि मित्तल की हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई है। एक्ट्रेस तुम्हारी दिशा, बंदिनी, कृष्ण दासी नागिन जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।