Bigg Boss: इस कंटेस्टेंट ने अंकित को कहा धोखेबाज, रिश्तों को लेकर हुआ खुलासा
Bigg Boss: 'बिग बॉस 16' के 2 दिसंबर को आने वाले 'शुक्रवार का वार' में सलमान खान जहां घरवालों की क्लास लेंगे, वहीं जनता के सामने रिश्तों को लेकर बड़ा खुलासा होगा। वहीं अंकित गुप्ता के मुंह पर कीचड़ उछाला जाएगा।
Bigg Boss: सलमान खान का मसालेदार और सस्पेंस सस्पेंस से भरा रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' को लोगों काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो ने धूमा मचा के रखा हुआ है। 'बिग बॉस 16' में आज यानी 2 दिसंबर को 'शुक्रवार का वार' है। घरवालों पर सलमान खान का 'वार' होगा और वो सबकी क्लास लगाएंगे। लेकिन इस बार थोड़ा-सा ट्विस्ट है। ट्विस्ट यह है कि इस बार घरवालों की क्लास जनता लगाएगी और साथ ही कुछ के चेहरों से नकाब भी हटाएगी। मेकर्स ने 'बिग बॉस 16' के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। एक तरफ जहां सलमान खान अंकित गुप्ता को समझाते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शो में आई ऑडियंस शालीन और टीना दत्ता का फर्दाफाश करते हैं।
वहीं Ankit Gupta, सलमान खान के सामने Priyanka Chahar Choudhary को लेकर कुछ ऐसी बातों का खुलासा करते हैं कि उनका खून खौल जाता है। प्रियंका और अंकित की बाद में खूब लड़ाई होती है। प्रोमो में अंकित गुप्ता से सलमान उनके और प्रियंका के रिश्ते और आपसी अनबन के बारे में पूछते हैं। अंकित गुप्ता, Salman Khan से कहते हैं, 'मैंने जब कुछ समझने की कोशिश करता हूं तो उनका जवाब यही होता है कि मुझे मत बताओ।' यह सुनकर सलमान, अंकित को सलाह देते हैं कि अपनी एक्सप्लेनेशन और एडवाइस उनको दो, जो उसकी कद्र करें। इतना सुनकर अंकित जवाब देते हैं कि उन्होंने इसीलिए प्रियंका से कुछ भी कहना या बोलना छोड़ दिया है। अंकित की बात सुनकर प्रियंका उन्हें देखती ही रह जाती हैं।'
इसके बाद एक टास्क करवाया जाता है, जिसमें घरवालों को कुछ स्टेटमेंट्स दिखाए जाते हैं और पूछा जाता है कि वो किसने, किसके लिए कहा है। प्रियंका का नंबर आता है तो उनके लिए एक स्टेंटमेंट पढ़वाया जाता है- गेम के अलावा कुछ और बात करती ही नहीं है। मैं तो यार कुछ बोल भी नहीं सकता उसको। मैं बोलता था....तो उसने कहा कि मुझे मत बताओ।' इसे पढ़कर प्रियंका कहती हैं कि ऐसा अंकित ने कहा है। उन्हें जोर का झटका धीरे से लगता है। वह अंकित को बुलाती हैं और उनके मुंह पर कीचड़ वाला पानी फेंकती हैं। बाद में वह अंकित पर भड़कते हुए पूछती हैं, 'मैं क्या गेम खेलने आई हूं यहां पे? जानता है अच्छे से कि मेरा नेचर गेम खेलने का नहीं है। तेरा है।'
'बिग बॉस' के घर में जनता यानी ऑडियंस की एंट्री होती है, शालीन और टीना पर हावी हो जाते हैं। सलमान जब जनता से पूछते हैं कि टीना और शालीन की क्या इक्वेशन है तो जवाब मिलते हैं- शालीन का कट जाएगा एक दिन सर। दोनों की तरफ से फेक है, वो अपने फायदे के लिए कर रहे हैं। शालीन भी कभी सुंबुल के पास चले जाएंगे, कभी सौंदर्या के पास चले जाएंगे। फिर भी वो एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें-
Avatar 2: जानिए जेम्स कैमरून को फिल्म बनाने में क्यों लगे 13 साल? बताया कारण
An Action Hero Movie Review: आयुष्मान खुराना का एक्शन दमदार लेकिन जयदीप अहलावत बने फिल्म की शान