Bigg Boss: 5 फाइनलिस्ट के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानिए कब और कहां देखें फिनाले
शो का फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है, जिसमें शिव ठाकरे और प्रियंका और एमसी स्टैन के बीच जंग जारी है। आइए जानते हैं ये शो कहां और कितने बजे आएगा।
बिग-बॉस के 16वां सीजन का अंतिम समय आ गया है। फैंस इस पल का पीछले कई महीनों से इंतजार कर रहे थे। कल पता चल जाएगा कि किसके सिर में बिग-बॉस के 16वां सीजन का ताज सजेगा। अब 5 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालीन भनोट है। इन कंटेस्टेंट में ट्रॉफी जीतने की कांटे की टक्कर चल रही है। कल इस शो का फिनाले हैं आइए जानते हैं ये शो कहां और कितने बजे आएगा।
Nawazuddin Siddiqui की पत्नी आलिया ने पति की खोली सारी पोल, वीडियो शेयर कर किया बड़ा खुलासा
बिग बॉस का फिनाले 12 फरवरी यानि रविवार को आएगा। आप यह लाइव देख सकते हैं। इसे आप वूट के अलावा, कर्लस, जीओ टीवी पर भी शाम 7 बजे देख सकते है। बता दें फिनाले को होस्ट सलमान खान ही करेंगे। हाल ही में कुछ दिनों से शो को फराह या करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। बता दें सलमान ने शो को होस्ट इसलिए नहीं किया क्योंकि उनका कॉन्ट्रेक्ट ख़त्म हो चुका था। इसकी वजह यह है कि इस सीजन को 4 हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया गया है। इस सीजन की सफलता को देखते हुए 12 जनवरी से बढ़ाकर फिनाले अब 12 फरवरी को आयोजित किया गया है।
कुछ दिनों पहले ऑरमैक्स (Ormax) की लिस्ट सामने आई थी, जिसमें फैंस के वोटों के हिसाब से फाइनलिस्ट को नंबर दिए गए थे। इस लिस्ट के अनुसार फैंस एमसी स्टेन को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि एमसी स्टेन बिग-बॉस की टॉफी अपने नाम करेंगे। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एमसी स्टैन का है। बता दें पहले-पहले एमसी स्टैन शो में काफी ज्यादा शांत रहते थें और हर बात में शो से जाने की बात करते थे, लेकिन मंडली से दोस्ती होने के बाद वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वह शिव के काफी अच्छे दोस्त भी हैं। उन्हें ही सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रियंका का नाम है। प्रियंका को सभी एक शक्तिशाली कंटेस्टेंट मानते हैं। वही इस लिस्ट में तीसरे नंबर शिव ठाकरे का नाम है। अब देखना होगा कौन बिग-बॉस की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।