A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 18: घरवालों ने विवियन के खिलाफ खोला मोर्चा, इन सबने मिलकर किया नॉमिनेट, लगाए इल्जाम

Bigg Boss 18: घरवालों ने विवियन के खिलाफ खोला मोर्चा, इन सबने मिलकर किया नॉमिनेट, लगाए इल्जाम

बिग बॉस 18 में अब कंटेस्टेटेंट्स के बीच का मुकाबला तगड़ा हो चुका है। जीत की रेस में आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। बीते दिनों विवियन डीसेना ने अपने कई दोस्तों से दोस्ती तोड़ दी, जिसके बाद अब उन्हें घरवालों ने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।

Bigg Boss 18- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM विवियन डीसेना को इन सदस्यों ने मिलकर किया नॉमिनेट

बिग बॉस 18 को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। हाल ही में दिग्विजय राठी शो से बाहर हो गए, जो इस सीजन के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक माने जा रहे थे। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, घरवालों के बीच का कॉम्पटीशन भी बढ़ता जा रहा है। जीत की रेस में अपनी जगह पक्की करने के लिए कंटेस्टेंट्स रिश्ते-नाते सब तोड़ने को तैयार हैं। दोस्ती, दुश्मनी में बदलती जा रही है। बीते दिनों दिग्विजय राठी के घर से बाहर होने के बाद अब घर में फिर से नॉमिनेशन्स का दौर आ गया है। इस नॉमिनेशन टाक्स में भी हमेशा की तरह कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते हुए नजर आए। इस बीच विवियन डीसेना भी घरवालों के निशाने पर दिखाई दिए।

अविनाश-ईशा भी निशाने पर

बिग बॉस 18 के मेकर्स की ओर से हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया, जिसमें घरवाले एक-दूसरे को नॉमिनेट करते देखे जा सकते हैं। प्रोमो में करणवीर मेहरा ईशा को नॉमिनेट करते हैं वहीं शिल्पा शिरोडकर अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट करती हैं।

इन तीन ने विवियन को किया नॉमिनेट

रजत दलाल, चुम दरांग और कशिश कपूर विवियन डीसेना को नॉमिनेट करते हैं। प्रोमो वीडियो पर यूजर भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कशिश विवियन पर वार करते हुए कहती हैं- 'ये कभी अपनी बात सामने लेकर नहीं आते। सब इसके लिए इन्हें टोकते हैं। अगर शिल्पा इन्हें टाइम गॉड ना बनातीं तो कभी चाहत इन्हें फालतू का भाव नहीं देतीं। इनका अस्तित्व खत्म हो जाता।'

कशिश ने विवियन पर साधा निशाना

कशिश की बात पर विवियन बोले- 'मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं। आपको पता है कि आप क्या कर रही हैं।' कशिश जवाब में कहती हैं- 
'हां, आपसे ज्यादा।' विवियन ने फिर कहा- 'आप अपना ज्यादा अपने पास ही रखिए, मैं अपने कम में खुश हूं।' कशिश फिर पलटवार करती हैं और कहती हैं कि आप विवियन डीसेना नाम चला रहे हैं, इंडिविजुअल नहीं। कशिश के बाद रजत दलाल और चुम दरांग अभिनेता को नॉमिनेट करते हैं।