A
Hindi News मनोरंजन टीवी BB 18: 'मुझे गिल्ट खाए जा रहा है', किस फैसले पर पछताईं कशिश? दिग्विजय राठी के सामने सुनाया दुखड़ा

BB 18: 'मुझे गिल्ट खाए जा रहा है', किस फैसले पर पछताईं कशिश? दिग्विजय राठी के सामने सुनाया दुखड़ा

बिग बॉस 18 के सुस्त पड़ चुके खिलाड़ियों को जगाने के लिए हाल ही में 2 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री कराई गई। बिग बॉस में स्प्लिट्सविला 15 फेम कशिश कपूर और दिग्विजय राठी ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की और घर में घुसते ही हलचल पैदा कर दी।

Bigg Boss 18- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कशिश कपूर हुईं इमोशनल।

बिग बॉस 18 में हाल ही में दो धमाकेदार कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने पूरे घर में हलचल पैदा कर दी। शो में दिवाली के मौके पर स्प्लिट्सविला 15 में नजर आ चुके दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और दोनों ने आते ही घर में हलचल पैदा कर दी। कशिश और दिग्विजय ने घर में घुसते ही घरवालों का जीना मुहाल कर दिया है। दोनों घरवालों की नाक में दम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। स्प्लिट्सविला में कशिश और दिग्विजय के बीच दोस्ती और फिर दुश्मनी का रिश्ता देखने को मिला था। लेकिन, अब दोनों को अपने बीच की गलतफहमियों को दूर करते देखा गया।

दिग्विजय-कशिश के शिकवे-गिले

शो के नए प्रोमो में कशिश कपूर को दिग्विजय से अपने उन फैसलों पर बात करते देखा गया जो उन्होंने स्प्लिट्सविला में लिए थे। कशिश दिग्विजय के सामने ये मानती नजर आती हैं कि उन्होंने स्प्लिट्सविला के दौरान कुछ ऐसे फैसले लिए जिनसे दिग्विजय को बुरा लगा, जिसके बाद दिग्विजय भी अपनी गलती मानते नजर आते हैं। वह कहते हैं- 'एपिसोड एयर हुआ, तुझे भी पता था कि क्या होगा और तू मुझे बस नीचे गिराने की कोशिश कर रही थी। जितना नीचे खीच सकती थी खीच रही थी।'

किस गिल्ट में हैं कशिश कपूर?

इस पर कशिश कहती हैं- 'मैं तुमसे बोल नहीं सकती कि तुम ओवरनाइट मुझ पर भरोसा कर लो, क्योंकि ये गिल्ट मुझे लंबे समय से खाए जा रहा है। इंसान ओवरनाइट नहीं बदल जाता है।' इस पर दिग्विजय कशिश को टोकते हैं और कहते हैं - 'लेकिन, क्या तुम ओवरनाइट नहीं बदल गई? हमारा इतना बॉन्ड था कि तुम मेरे लिए खुश होती थी, लेकिन फिर तुमने अचानक से वो फैसला ले लिया।'

इमोशनल हुईं कशिश कपूर

दिग्विजय की बात सुनकर कशिश इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं- 'फर्क ही नहीं पड़ रहा था ना तुझे... तू लड़ ही लेता कम से कम मेरे साथ। मैं चाहती थी कि तू मुझसे लड़े, क्योंकि मैं तेरा मुझे लेकर जो कोल्ड बिहेवियर था, उसे नहीं झेल पा रही थी।'