A
Hindi News मनोरंजन टीवी Bigg Boss 18: मुनव्वर ने करणवीर को किया रोस्ट, एक्टर ने वन लाइनर में दिया जवाब, कॉमेडियन को बोलती हुई बंद

Bigg Boss 18: मुनव्वर ने करणवीर को किया रोस्ट, एक्टर ने वन लाइनर में दिया जवाब, कॉमेडियन को बोलती हुई बंद

बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारूकी एक बार फिर बिग बॉस में नजर आने वाले हैं। अपनी रोस्टिंग के लिए मशहूर मुनव्वर अब घरवालों को रोस्ट करने के लिए बिग बॉस हाउस में पहुंचे, जहां करणवीर मेहरा ने अपने वन लाइनर से स्टैंडअप कॉमेडियन की बोलती बंद कर दी।

Bigg Boss 18- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 18 में पहुंचे मुनव्वर फारुकी

बिग बॉस 18 अब 14वें हफ्ते में पहुंच चुका है और धीरे-धीरे फिनाले की ओर भी बढ़ रहा है। ऐसे में बिग बॉस हाउस में मौजूद हर कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह पक्की करने के लिए सारे हथियार आजमा रहा है। तमाम कंटेस्टेंट इस कोशिश में हैं कि वह फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ले। इस बीच नए साल के मौके पर बिग बॉस की ओर से घरवालों के एंटरटेनमेंट की भी तैयारी की गई। घर में कुछ मेहमानों ने एंट्री ली। कंगना रनौत ने रजत दलाल और करणवीर की लड़ाई देखने के बाद कह दिया कि वह बिग बॉस हाउस में इमरजेंसी लगवाएंगी। वहीं बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने घरवालों को जमकर रोस्ट किया।

करणवीर को रोस्ट करना मुनव्वर को पड़ा महंगा

बिग बॉस 18 के घर में मेहमान बनकर पहुंचे मुनव्वर ने घरवालों पर कोई रहम नहीं किया और एक-एक करके सबको रोस्ट किया। लेकिन, करणवीर मेहरा को रोस्ट करना मुनव्वर फारुकी को ही महंगा पड़ गया। दरअसल, जैसे ही मुनव्वर ने करणवीर को निशाने पर लेने की कोशिश की, अभिनेता ने बहुत ही सधे हुए अंदाज में अपने वन लाइनर से कॉमेडियन को जवाब दे दिया, जिसे सुनकर मुनव्वर भी चुप रह गए।

मुनव्वर ने रजत दलाल-करणवीर मेहरा को किया रोस्ट

पहले तो मुनव्वर ने रजत दलाल को रोस्ट किया। रजत को रोस्ट करते हुए मुनव्वर ने कहा- 'आपको जितना भी यूटर्न-यूटर्न बोलें, ये बच्चे हैं, इन्होंने आपकी ड्राइविंग देखी नहीं है।' रजत दलाल के बाद मुनव्वर करणवीर को अपना निशाना बनाते हैं और उनसे कहते हैं नॉर्थ इंडिया में एक स्टेट है, इस पर करणवीर जवाब देते हैं- अरुणाचल प्रदेश। कॉमेडियन करणवीर की खिंचाई करते हुए कहते हैं- नहीं ससुराल। इंडिया के स्टेट भी अब उसी हिसाब से पहचाने जाएंगे, करण का ससुराल 1, करण का ससुराल 2।

मुनव्वर को करणवीर का जवाब

मुनव्वर फारुकी की बात सुनकर करणवीर भी पीछे नहीं हटते और घरवालों को अपनी वनलाइनर सुनाते हुए कहते हैं कि 'मैं बर्थडे की तरह शादियां मना रहा हूं।' करणवीर की ये बात सुनकर मुनव्वर भी मुस्कुराने लगते हैं और तमाम घरवाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते।